मुंबई: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे मशहूर और बहुमुखी स्टार किड्स में से एक हैं. उन्होंने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना रखी है. श्रद्धा सोशल मीडिया के अलावा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में श्रद्धा और राहुल को रिहाना के कॉन्सर्ट में एक साथ देखा गया है. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रेडिट पर रिहाना के कॉन्सर्ट से श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कॉन्सर्ट में श्रद्धा के साथ खुद को रिकॉर्ड करती दिख रही है. बैकग्राउंड में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल को भी देखा जा सकता है. महिला ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि उस महिला ने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो को डिलीट कर दिया है.