दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री' के बाद अब 'नागिन' बनेंगी श्रद्धा कपूर, फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब शुरू होगी शूटिंग - SHRADDHA KAPOOR

श्रद्धा कपूर फिल्म स्त्री 2 से धमाल करने बाद अब 'नागिन' बनने जा रही हैं. फिल्म नागिन की फाइनल स्क्रिप्ट तैयार हो गई है.

Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 3:43 PM IST

हैदराबाद: श्रद्धा कपूर ने अपनी पिछली हॉरर फिल्म 'स्त्री 2' से हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्त्री 2 हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद श्रद्धा कपूर के हाथ बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर यशराज बैनर तले बनने जा रही फिल्म धूम 4 में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. अब श्रद्धा कपूर को लेकर लेटेस्ट अपडेट यह आया है कि फिल्म श्रद्धा कपूर अब नागिन बनने जा रही हैं.

नागिन की स्क्रिप्ट तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट नागिन से चर्चा में हैं. वो इस प्रोजेक्ट की तैयारी में तेजी से जुटए हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नागिन में श्रद्धा कपूर नागिन का रोल करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, निखिल ने एक इंटरव्यू में फिल्म नागिन के लिए श्रद्धा कपूर को अपनी पहली पसंद बताया है. कहा जा रहा है कि फिल्म नागिन के लिए श्रद्धा कपूर को पहले ही फाइनल कर लिया गया था. अब नागिन पर लेटेस्ट अपडेट यह है कि फिल्म की स्किप्रट तैयार हो चुकी है.

कब शुरू होगी नागिन की शूटिंग ?

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नागिन की स्क्रिप्ट को तैयार होने में 3 साल का समय लगा है. इन तीन सालों में नागिन की स्क्रिप्ट में कई बदलाव भी हुए हैं, लेकिन अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर तीन बार काम किया गया है और इसकी कहानी से किसी भी नागिन फिल्म और टीवी शो से कोई कनेक्शन नहीं है. अब फिल्म बनने के लिए तैयार है. फिल्म 2025 में फ्लोर जा रही है.

नागिन के लिए श्रद्धा कपूर क्यों?

इस पर निखिल द्विवेदी ने बताया कि इस रोल के लिए श्रद्धा कपूर बेहद एक्साइटेड हैं और वह इस रोल को जानने के बाद खुशी से उछल पड़ी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो, पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग के लिए श्रद्धा कपूर के पास मेकर्स गए थे, लेकिन एक्ट्रेस की हाई फीस पर मामला अटक गया.

ये भी पढे़ं :

'स्त्री 2' से हारा 'तारा सिंह', टूटा 'गदर 2' का रिकॉर्ड, श्रद्धा कपूर की फिल्म बनी देश की चौथी सबसे कमाऊ मूवी - Stree 2 beats Gadar 2

श्रद्धा कपूर ने तोड़ डाला शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, 'जवान' से कमाई में आगे निकली 'स्त्री 2' - Stree 2 beats Jawan

ABOUT THE AUTHOR

...view details