दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' की रिलीज से पहले श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, फिल्म की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद - Stree 2 - STREE 2

Shraddha-Rajkummar Visits Gurudwara: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. उसके पहले फिल्म की टीम ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक स्त्री 2 रिलीज होने वाली है. रिलीज के एक दिन पहले फिल्म की लीड स्टार कास्ट ने गुरुद्वारा में दर्शन किए. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर शेयर की जिसमें राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी नजर आ रहे हैं. स्त्री में श्रद्धा और राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया, पकंज त्रिपाठी, विजय राज जैसे सितारे भी खास रोल में हैं.

श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव ने गुरुद्वारे में टेका मत्था (Instagram)

टीम के साथ गुरुद्वारे जाकर लिया आशीर्वाद

श्रद्धा कपूर ने राजकुमार राव और फिल्म की टीम के साथ गुरुद्वारा जाकर आशीर्वाद लिया है. श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पर पूरी टीम के साथ गुरुद्वारा से तस्वीर शेयर की है. फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम ने आशीर्वाद लिया. स्त्री 2 की टीम ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है साथ ही एडवांस बुकिंग ने भी कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में 5 लाख 57 हजार के साथ हाल ही में पठान और जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इसीलिए फिल्म से एक बेहतरीन ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.

अक्षय और जॉन की फिल्मों से होगी टक्कर

स्त्री 2 के साथ ही अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा रिलीज होने जा रही है. जिनकी एडवांस बुकिंग स्त्री 2 से काफी पीछे है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उम्मीदों के मुताबिक स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर पाती है या नहीं. स्त्री 2 में राजकुमार-श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, विजय राज जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details