मुंबई :'स्त्री 2' के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो चुका है. आज 18 जुलाई को राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर श्रद्धा कपूर लाल साड़ी पहनकर फैंस के बीच पहुंचीं. श्रद्धा कपूर की इस लाल सिल्क साड़ी को डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने तैयार किया है. मसाबा गुप्ता वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं.
कैसा है श्रद्धा कपूर का लुक?
रिपोर्ट्स की मानें तो, इस साड़ी की कीमत 22 हजार रुपये है. किनारी बॉर्डर के साथ साड़ी में गोल्डन वीव्स भी लगाई गई हैं. फिल्म की थीम पर श्रद्धा कपूर का यह लुक तैयार किया गया है. इस साड़ी पर श्रद्धा ने मीडियम साइज की गोल्ड झुमकी पहनी हुई है, स्लीक चूड़िया और लंबी पोनीटेल बनाई हुई है. श्रद्धा ने चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया हुआ है और होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई है. एक्ट्रेस ने गले में नेक पीस मिस किया है, लेकिन देसी लुक वाली नोज पिन (नाक में पिन) पहनी हुई है.
डिजाइनर की वेबसाइट पर मिली जानकारी से इस साड़ी का नाम 'रेड हाथ फूल साड़ी' है, जो जैक्वार्ड सिल्क फेबरिक से बनी है. इसमें त्रिकोण और अनार जरी बॉर्डर है, साथ गोटा सिलाई का भी काम हो रहा है. बता दें, फिल्म स्त्री 2 मौजूदा साल के स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर रिलीज होगी और एक्ट्रेस के फिल्म के प्रमोशन का पहला दिन और पहला लुक है.
स्त्री 3 पर लगी मुहर