हैदराबाद :97वें ऑस्कर अकेडमी अवार्ड्स 2025 में भारत की फिल्मों का दबदबा होने वाला है. हाल ही में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी सोशल ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' का चयन हुआ था और अब शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ऑस्कर 2025 के लिए जा रही है. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने बीते कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी जीत का परचम लहराया था. अब कन्नड़ शॉर्ट फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने ऑस्कर 2025 के लिए क्लालीफाई कर लिया है.
किस कैटगरी में चुन गई फिल्म?
'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' ने ऑस्कर 2025 में 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' में क्वलीफाई कर लिया है. 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है. बीती 4 नंवबर को FTII ने सोशल मीडिया पर आकर दर्शकों को यह गुडन्यूज दी है. FTII ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' को ऑफिशियली तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 ऑस्कर के लिए चुना गया है. बता दें, फिल्म 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वंस टू नो' की कहानी बेहद मार्मिक है और यह एक बुजुर्ग महिला पर बेस्ड है, जो एक मुर्गे को चुरा लाती है.
कान्स 2024 में लहरा चुकी है परचम