दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' का फर्स्ट लुक OUT, शक्ति और भक्ति के रंग में रंगे दिखे 'कांतारा' स्टार - CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ

शिवाजी महाराज की जयंती पर 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' का फर्स्ट लुक जारी किया है. देखें ऋषभ शेट्टी स्टारर की खास झलक...

The Pride Of Bharat Chhatrapati Shivaji Maharaj
द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज (Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 19, 2025, 1:37 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 3:04 PM IST

हैदराबाद: देश में आज, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' के मेकर्स ने मराठा किंग का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए महान मराठा योद्धा की शक्ति, भक्ति और वीरता को दर्शाया गया है.

बुधवार को शिवाजी महाराज की जयंती पर फिल्म मेकर संदीप सिंह ने 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' का फर्स्ट जारी किया है. इस तस्वीर में मराठा किंग देवी भवानी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि चेहरे को गुप्त रखा गया है. इस पोस्टर में आध्यात्मिक ऊर्जा और इतिहासि भव्यता की झलक साफ दिखाई दे रही है, जो इस एपिक पीरियड ड्रामा के लिए एक माहौल तैयार कर रही है.

फिल्म का फर्स्ट लुक को जारी करते हुए संदीप सिंह ने कैप्शन में लिखा है, 'जय भवानी, जय शिवाजी, हर हर महादेव. महान योद्धा राजा, भारत के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर, हम गर्व के साथ फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं, जिसमें पूरे नियति बदलने वाले महान राजा की शक्ति और भक्ति को दर्शाया गया है. एक असाधारण टीम के साथ बहादुरी, सम्मान और स्वराज्य की उनकी असाधारण गाथा को जीवंत करना एक सर्वोच्च सम्मान है. 21 जनवरी 2027 को दुनिया भर के सिनेमाघरों पर छा जाएगा.'

'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' की टीम
'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' की टीम में कुछ मशहूर हस्तियां शामिल हुई हैं. जिनमें से प्रमुख हैं- सिद्धार्थ-गरिमा (स्टोरी, स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग), प्रतीम (म्यूजिक डायरेक्टर), प्रसून जोशी (लिरिक्स्ट), रवि वर्मन (फोटोग्राफी डायरेक्टर) और रसुल पुकुट्टी (साउंड डायरेक्टर).

'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' के बारे में
'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' में 'कांतारा' ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में हैं. संदीप सिंह की यह पीरियज ड्रामा 2027 में गणतंत्र दिवस के मौके पर 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' को हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 19, 2025, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details