हैदराबाद: देश में आज, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' के मेकर्स ने मराठा किंग का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए महान मराठा योद्धा की शक्ति, भक्ति और वीरता को दर्शाया गया है.
बुधवार को शिवाजी महाराज की जयंती पर फिल्म मेकर संदीप सिंह ने 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' का फर्स्ट जारी किया है. इस तस्वीर में मराठा किंग देवी भवानी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि चेहरे को गुप्त रखा गया है. इस पोस्टर में आध्यात्मिक ऊर्जा और इतिहासि भव्यता की झलक साफ दिखाई दे रही है, जो इस एपिक पीरियड ड्रामा के लिए एक माहौल तैयार कर रही है.
फिल्म का फर्स्ट लुक को जारी करते हुए संदीप सिंह ने कैप्शन में लिखा है, 'जय भवानी, जय शिवाजी, हर हर महादेव. महान योद्धा राजा, भारत के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर, हम गर्व के साथ फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं, जिसमें पूरे नियति बदलने वाले महान राजा की शक्ति और भक्ति को दर्शाया गया है. एक असाधारण टीम के साथ बहादुरी, सम्मान और स्वराज्य की उनकी असाधारण गाथा को जीवंत करना एक सर्वोच्च सम्मान है. 21 जनवरी 2027 को दुनिया भर के सिनेमाघरों पर छा जाएगा.'