बेटी सोनाक्षी की शादी को लव जिहाद बताने वालों पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- उन्होंने कुछ भी... - Sonakshi Zaheer wedding - SONAKSHI ZAHEER WEDDING
Sonakshi-Zaheer wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के विरोध में शत्रुघ्न सिन्हा के होमटाउन पटना में विरोध में मार्च निकाला और इसे लव जिहाद करार दिया. इस पर एक्टर-पॉलीटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने करारा जवाब दिया है.
मुंबई: शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है. दोनों ने रविवार, 23 जून को मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. जहां उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं हाल ही में बिहार में शत्रुघ्न सिन्हा के होमटाउन पटना में एक विरोध मार्च आयोजित किया गया था. हिंदू शिव भवानी सेना द्वारा आयोजित, सीमांत संगठन ने अंतरधार्मिक विवाह को 'लव जिहाद' कहा और सोनाक्षी से कभी भी राज्य की राजधानी का दौरा न करने को कहा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया करारा जवाब
विरोध करने वालों पर रिएक्शन देते हुए सोनाक्षी के पिता और एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है और ना ही कुछ गैरकानूनी तरीके से किया है. उन्होंने सभी से नफरत ना फैलाने की रिक्वेस्ट की. आनंद बख्शी ने साहब ने ऐसे प्रोफेशनल प्रदर्शनकारियों के बारे में लिखा है, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. इसमें मैं जोड़ना चाहूंगा, 'कहने वाले अगर बेकार, बेकार-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है.'
शत्रुघ्न ने बेटी-दामाद को दिया आशीर्वाद
शादी दो लोगों के बीच एक बहुत ही निजी फैसला होता है. किसी तीसरे को इसमें हस्तक्षेप या कमेंट करने का अधिकार नहीं है. मैं सभी प्रदर्शनकारियों से कहता हूं - जाओ और लाइफ में कुछ अच्छा करो बस मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर की सिविल मैरिज पर रिएक्शन दिया था. जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी बेटी की शादी के दिन कैसा महसूस कर रहे थे तो उन्होंने कहा, 'ये भी कोई पूछने की बात है. हर पिता को इस पल का इंतजार रहता है जब उसकी बेटी को उसके चुने हुए दूल्हे को सौंप दिया जाए. मेरी बेटी जहीर के साथ सबसे ज्यादा खुश दिख रही है. उनकी जोड़ी सलामत रहे'.
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून, 2024 को जहीर इकबाल से शादी की. इस कपल ने पूर्व के बांद्रा स्थित आवास पर एक प्राइवेट सेरेमनी की मेजबानी की. जिसकी तस्वीरें कपल ने सोय़शल मीडिया पर शेयर की. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार देखा और इसे ऐसे बनाए रखने का फैसला किया और अब हम ऑफिशियल पति-पत्नी बन गए हैं'.
अपनी शादी के बाद, सोनाक्षी और जहीर ने फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया.