मुंबई: ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण स्टारर'फाइटर' में शारिब हाशमी ने छोटा रोल प्ले किया था. हाल ही में उन्होंने फाइटर की स्टार कास्ट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साल दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की. मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर गुरुवार 25 जनवरी को रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. हाल ही में मुंबई में कलाकारों और क्रू के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. फिल्म में का हिस्सा रहे एक्टर शारिब हाशमी ने लीड एक्टर ऋतिक रोशन और बाकी कलाकारों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. शारिब ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी बेटी की सेल्फी भी शेयर की.
रविवार, 28 जनवरी को, एक्टर शारिब हाशमी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म फाइटर की स्क्रीनिंग से तस्वीरों की एक दिल छू लेने वाली सीरीज की. पहली तस्वीर में एक दिलकश पल कैद हुआ, जिसमें ऋतिक रोशन ने शारिब और उनके परिवार के साथ गर्मजोशी बिखेरते हुए तस्वीर खिंचवाई. एक अन्य स्नैपशॉट में शारिब को फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ एक हंसमुख सेल्फी में देखा गया. इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट सेल्फी भी शेयर की जिसमें दीपिका पादुकोण और उनकी बेटी साथ में हैं. इसके अलावा, शारिब ने फिल्म के विलेन ऋषभ साहनी के साथ भी पोज दिया.