मुंबई :अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का कल 1 मार्च से आगाज होने जा रहा है. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए बॉलीवुड के तमाम स्टार्स एक-एक कर जाम नगर पहुंच रहे हैं. वहीं, इस प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में विदेशी स्टार्स भी दस्तक दे रहे हैं. इसमें ग्लोबल सिंगर रिहाना का भी नाम भी शामिल है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी जाम नगर पहुंच चुके हैं. वहीं, बीती रात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जामनगर पहुंचे थे. आज 29 फरवरी को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं.
ब्लैक आउटफिट में दिखी शाहरुख खान की फैमिली
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान संग जामनगर पहुंचे रहे हैं. शाहरुख खान और उनकी फैमिली को ब्लैक आउटफिट में देखा जा रहा है और वहीं, सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट पर वायरल वीडियो में शाहरुख को देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
वहीं, जामनगर एयरपोर्ट पर शादी के लिए ड्रेस भी पहुंच चुकी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्रू मेंबर सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की तैयार की गई ड्रेस को वेन्यू तक ले जा रहे हैं.