दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शक्तिमान इज बैक, 'कृष' से 'हनु-मैन' तक सुपरहीरो पर बनीं इन फिल्मों ने किया दर्शकों का खूब मनोरंजन - SUPERHERO MOVIES OF INDIAN ORIGIN

भारत के कई ऐसे सुपरहीरो है, जिन्हें ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी पसंद करते हैं. देखें इंडियन ओरिजिन सुपरहीरो मूवी की लिस्ट...

Indian Superhero movies
इंडियन सुपरहीरो मूवी (Social Media)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 12, 2024, 2:17 PM IST

हैदराबाद: 'शक्तिमान' 90 के दशक की सबसे सुपरहिट शो में से एक था. इस टीवी शो में मुकेश खन्ना शक्तिमान के किरदार में नजर आए थे. 19 साल के बाद मुकेश खन्ना एक बार शक्तिमान बनकर लौट रहे हैं. हालांकि इस बार वे टीवी पर नहीं, बल्कि यूट्यूबर पर अपना शो लेकर आए हैं. बीते सोमवार को मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर अपना पहला वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे बच्चों को देश के क्रांतिकारी वीरों के बारे में बताते दिख रहे हैं. शक्तिमान के बाद टीवी और फिल्म की दुनिया में कई सुपरहीरोज आए, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अपने इस स्टोरी में बात करेंगे उन शो और फिल्मों की, जिसमें इंडियन कलाकारों ने सुपरहीरो का रोल प्ले कर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

मिस्टर इंडिया (1987)
अनिल कपूर और श्रीदेवी की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' 1987 में रिलीज हुई थी. यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा के साथ एक सुपरहीरो की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म को डायरेक्ट शेखर कपूर और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. पूरी फिल्म एक जादुई घड़ी पर आधारित है. इस घड़ी को जो भी पहनता है वो अदृश्य हो जाता है.

कोई मिल गया (2003)
2003 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' रिलीज हुई थी. एक साइंस और मिरिकल से भरपूर यह फिल्म बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी काफी पसंद आई थी. राकेश रोशन की निर्देशित इस फिल्म में एलिन की एंट्री और उससे ऋतिक रोशन को मिले पावर ने लोगों को काफी एंटरटेन किया. जादू की जादुई कारनामों को दर्शक आज भी काफी पसंद करते हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा और रेखा अहम भूमिका में थी.

कृष (2006)
'कोई मिल गया' को मिली सफलता के बाद राकेश रोशन 2006 में इसकी अगली कड़ी 'कृष' के साथ सिनेमाघरों में उतरे. इस मूवी में कृष्णा (ऋतिक रोशन) को एलिन से मिले पावर को दिखाया गया, जो समाज के भलाई के लिए काम करता है. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिलों पर भी काफी राज किया. वहीं, कृष का मास्क काफी ट्रेडिंग में रहा. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा उनके प्रेमिका के किरदार में नजर आई थीं. अब राकेश रोशन ने इस फिल्म का तीन पार्ट बन चुके हैं.

रा-वन (2011)
सुपरहीरो की मूवी की लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'रा-वन' (2011) का भी नाम शामिल है. इस फिल्म में किंग खान वैज्ञानिक के साथ-साथ एक रोबोट का भी किरदार निभाते नजर आए थे. अनुभव सिन्हा की निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल अरमान वर्मा अहम भूमिका में थे. जबकि रजनीकांत कैमियो की भूमिका में नजर आए थे.

ए फ्लाइंग जट्ट मूवी (2016)
ऋतिक रोशन, शाहरुख खान के अलावा टाइगर श्रॉफ भी सुपरहीरो के किरदार में नजर आ चुके हैं. उन्हें 2016 की निर्देशित फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' मूवी में सुपरहीरो के रूप में देखा गया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक मार्शल आर्ट टीजर रहते है. फिल्म में राका के साथ फाइट के दौरान उन्हें अपने सुपरपावर के बारे में पता चलता है. इस फिल्म में टाइगर के साथ जैकलीन और अमृता सिंह अहम किरदार में नजर आए थे.

मिन्नल मुरली (2021)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म में भी सुपरहीरो की कई फिल्में हैं, जिनमें से एक 'मिन्नल मुरली' भी है. यह एक मलयालम फिल्म है, जिसमें बेसिल जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टोविनो थॉमस अहम भूमिका में है. इस फिल्म में वह जैसन नाम के शख्स का किरदार निभाते हैं. फिल्म में जैसन को सुपरपावर बिजली गिरने के बाद मिलती है.

ब्रह्मास्त्र (2022)
आर्यन मुखर्जी की निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (2022) सुपरहीरो मूवीज में से एक हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन, मौनी रॉय समेत कई सितारे शामिल है. इस फिल्म शिव (रणबीर) के पास स्पेशल पावर होता है. उसे यह पावर ब्रह्मास्त्र की रक्षा करने के लिए मिली होती है. शिव और ईशा (आलिया) साथ मिलकर बुरी शक्तियों को ब्रह्मांड को नष्ट करने से रोकते है और ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते हैं. यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्में में से एक थी.

हनु-मैन (2024)
इसी साल साउथ की एक और फिल्म ने अपनी जादुई कहानी से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही है. इस फिल्म का नाम है- 'हनु-मैन'. इस फिल्म में तेजा (हनुमंत), अमृता अय्यर लीड रोल में है. सुपरहीरो वाली यह मूवी आम जनता से लेकर कई राजनेताओं को भी काफी पसंद आई. अंजनाद्री के शांत गांव में एक छोटा चोर, जिसका नाम हनुमंत रहता है, उसे भगवान हनुमान की शक्तियों का आशीर्वाद मिला रहता है. आने वाले खतरों के बीच वह एक नायक बन जाता है और बुराइयों का खत्म करता है.

टीवी जगत के सुपरहीरो

  • जूनियर-जी
  • शकलाका बूम बूम
  • हातिम
  • बालवीर
  • अल्लाह दीन
  • विकराल और गबराल

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details