हैदराबाद: 'शक्तिमान' 90 के दशक की सबसे सुपरहिट शो में से एक था. इस टीवी शो में मुकेश खन्ना शक्तिमान के किरदार में नजर आए थे. 19 साल के बाद मुकेश खन्ना एक बार शक्तिमान बनकर लौट रहे हैं. हालांकि इस बार वे टीवी पर नहीं, बल्कि यूट्यूबर पर अपना शो लेकर आए हैं. बीते सोमवार को मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर अपना पहला वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे बच्चों को देश के क्रांतिकारी वीरों के बारे में बताते दिख रहे हैं. शक्तिमान के बाद टीवी और फिल्म की दुनिया में कई सुपरहीरोज आए, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अपने इस स्टोरी में बात करेंगे उन शो और फिल्मों की, जिसमें इंडियन कलाकारों ने सुपरहीरो का रोल प्ले कर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.
मिस्टर इंडिया (1987)
अनिल कपूर और श्रीदेवी की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' 1987 में रिलीज हुई थी. यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा के साथ एक सुपरहीरो की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म को डायरेक्ट शेखर कपूर और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. पूरी फिल्म एक जादुई घड़ी पर आधारित है. इस घड़ी को जो भी पहनता है वो अदृश्य हो जाता है.
कोई मिल गया (2003)
2003 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' रिलीज हुई थी. एक साइंस और मिरिकल से भरपूर यह फिल्म बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी काफी पसंद आई थी. राकेश रोशन की निर्देशित इस फिल्म में एलिन की एंट्री और उससे ऋतिक रोशन को मिले पावर ने लोगों को काफी एंटरटेन किया. जादू की जादुई कारनामों को दर्शक आज भी काफी पसंद करते हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा और रेखा अहम भूमिका में थी.
कृष (2006)
'कोई मिल गया' को मिली सफलता के बाद राकेश रोशन 2006 में इसकी अगली कड़ी 'कृष' के साथ सिनेमाघरों में उतरे. इस मूवी में कृष्णा (ऋतिक रोशन) को एलिन से मिले पावर को दिखाया गया, जो समाज के भलाई के लिए काम करता है. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिलों पर भी काफी राज किया. वहीं, कृष का मास्क काफी ट्रेडिंग में रहा. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा उनके प्रेमिका के किरदार में नजर आई थीं. अब राकेश रोशन ने इस फिल्म का तीन पार्ट बन चुके हैं.
रा-वन (2011)
सुपरहीरो की मूवी की लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'रा-वन' (2011) का भी नाम शामिल है. इस फिल्म में किंग खान वैज्ञानिक के साथ-साथ एक रोबोट का भी किरदार निभाते नजर आए थे. अनुभव सिन्हा की निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ, करीना कपूर, अर्जुन रामपाल अरमान वर्मा अहम भूमिका में थे. जबकि रजनीकांत कैमियो की भूमिका में नजर आए थे.