दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे एक्टर बने...' 'देवा' के प्रमोशन पर शाहिद कपूर ने ऐसा क्यों कहा?, जानें - SHAHID KAPOOR

'देवा' के प्रमोशन पर शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि वे अपने बच्चों को बॉलीवुड में नहीं लाना चाहते.

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 23, 2025, 5:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने बच्चों के फ्यूचर के बारे में बात की. देवा एक्टर ने एक सिंगल पैरेंट के साथ बड़े होने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया और कहा कि वे नहीं चाहते कि उनके बच्चे फिल्में करें.

शाहिद क्यों नहीं चाहते बच्चों को एक्टिंग में लाना

शाहिद कपूर हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, अपनी इस दिलचस्प बातचीत के दौरान 'कबीर सिंह' एक्टर ने अपनी अपकमिंग रिलीज देवा को प्रमोट करते हुए और सिंगल पैरेंट के साथ बड़े होने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. जब शाहिद से पूछा गया कि वे अपने कौन से गुणों को अपने बच्चों में देखना चाहेंगे. इस पर रिएक्शन देते हुए शाहिद ने कहा, 'हमेशा सही काम करो, मैं हमेशा सही काम करने की कोशिश करता हूं, चाहे वो मेरे लिए हानिकारक हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं बस सही काम करुंगा'. शाहिद ने कहा, 'काफी सारी चीजें हैं, जो मैं नहीं चाहता कि वे मुझसे छीन लें, मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा कॉन्फिडेंट हों जो कि वो हैं. क्योंकि मैं उतना कॉन्फिडेंट नहीं था. बस मैं चाहूंगा कि वे मेरा काम ना करें, पिक्चर में मत आना यार कुछ और करो, बहुत अप एंड डाउन होता है यार, बहुत रफ है. अगर वे इस फील्ड में आना चाहते हैं तो ये उनकी चॉइस है लेकिन मैं चाहूंगा कि कुछ ऐसा चुनें जो ईजी हो क्योंकि यह बहुत टफ है'.

'देवा' सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक

शाहिद कपूर ने 'देवा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान देव अम्ब्रे की भूमिका निभाने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. फिल्म को बेहद निजी बताते हुए एक्टर ने कहा, 'देवा मेरे दिल का टुकड़ा है. कई सालों से, लोग मुझे एक ऐसी फिल्म करने के लिए कह रहे थे जो लोगों को पसंद आए. मेरे लिए, यह मेरी जर्नी का अगला कदम है. यह मेरे करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक रही है. देवा के किरदार में इतना कुछ है कि मैं अभी बताना नहीं चाहता - आपको इसे 31 जनवरी को देखना होगा'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details