दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनंत-राधिका की शादी में शाहरुख-सलमान 'भंगड़ा पाले' पर कर रहे थे डांस, 'भाईजान' को निहार रही थीं कैटरीना कैफ - Anant Radhika Wedding Watch - ANANT RADHIKA WEDDING WATCH

Anant Radhika Wedding : अनंत राधिका की शादी में सलमान खान और शाहरुख खान अपनी फिल्म करण अर्जुन के सॉन्ग भंगड़ा पाले पर डांस कर रहे थे. वहीं, पीछे खड़ी कैटरीना कैफ सलमान खान को निहार रही थीं.

Shah Rukh Salman dance
अनंत-राधिका की शादी (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:43 PM IST

मुंबई :मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का भी अब घर बस गया है. अनंत-अंबानी ने बीती रात अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर में दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच साथ फेरे लिए. अनंत-राधिका की शादी में वो सब देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी. इस शादी में शाहरुख खान और सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन के गाने भंगड़ा पाले पर शादी में डांस किया.

वहीं, शाहरुख और सलमान खान के चारो ओर सभी बॉलीवुड के कई एक्टर थे, जिसमें कैटरीना कैफ सलमान खान का डांस देख बेहद खुश नजर आईं. इस वीडियो में विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह समेत कई स्टार नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे सलमान खान और शाहरुख खान सजधजकर शादी में गरदा उड़ा रहे है. शाहरुख खान ने लाइट ग्रीन रंग का कॉस्ट्यूम पहना था और वहीं, सलमान खान ने अनंत राधिका की शादी के लिए ब्लैक रंग का कॉस्ट्यूम चुना था. इसमें शाहरुख और सलमान खान की जोड़ी बेहद सुंदर नजर आई.

बता दें, अनंत और राधिका की शादी में 5000 करोड़ का खर्चा आया है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. वहीं, कहा जा रहा है कि अनंत अंबानी का वेडिंग कॉस्ट्यूम 214 करोड़ रुपये की लागत का है. अनंत ने अपनी शेरवानी पर जो ब्राउच लगाया है उसकी कीमत 97 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, दूल्हेराजा ने अपनी शादी में 183 करोड़ रुपये की घड़ी पहनी है.

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details