दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान से प्रभास तक, अगली फिल्म के लिए इन स्टार्स ने बदला लुक, जानिए क्या होंगे रोल - INDIAN ACTORS

शाहरुख खान 'किंग' और प्रभास इस फिल्म में बदले लुक और नए रोल में नजर आएंगे. यहां पढे़ं स्टोरी.

Upcoming Movies
शाहरुख खान और प्रभास (IANS/Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 9, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 4:31 PM IST

हैदराबाद :इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बीते साल से वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका कर रही हैं, जिसमें स्टार्स अपने रोल सेलेक्शन के साथ-साथ अपने अनएक्सपेक्टेड लुक के साथ देखा जा रहा है. जैसे की जवान में शाहरुख खान का गंजा लुक, पठान में लॉन्ग हेयर स्टाइल. वहीं, एनिमल में रणबीर कपूर का 'जंगली' रोल. फिलहाल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा' में अपने 'पुष्पराज' रोल और लुक से फैंस के बीच खूब पॉपुलर हुए. अब एक्टर्स उन रोल को हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं, जिनमें उन्हें वैरायटी नजर आ रही है. अब आने वाले सालों में शाहरुख खान से प्रभास समेत कई स्टार्स फिल्मों में अपने रोल और लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखेंगे.

शाहरुख खान

बता दें, शाहरुख खान पठान, जवान और डंकी के बाद अब फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. फिल्म किंग को सुजॉय घोष बना रहे हैं और शाहरुख फिल्म किंग को कंफर्म भी कर चुके हैं. शाहरुख का फिल्म किंग में अलग लुक और रोल देखने को मिलेगा. शाहरुख खान ने फिल्म किंग के लिए अपने लंबे बाल कटवा लिए हैं, जो फिल्म पठान में देखने को मिले थे. फिल्म किंग में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और विलेन के रोल में अभिषेक बच्चन दिखेंगे.

यश

केजीएफ स्टार यश ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म केजीएफ 2 से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. बीते दो साल से यश सिल्वर स्क्रीन दूर दो फिल्में टॉक्सिक और रामायण पार्ट 1 के लिए काम कर रहे हैं. टॉक्सिक में यश का नया हेयरस्टाइल नजर आने वाला है और रोल की बात करें तो यश बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की माइथोलॉजी फिल्म रामायण में रावण के रोल में नजर आने वाले हैं.

रणबीर कपूर

वहीं, एनिमल में अपने 'जंगली' रोल से तहलका मचाने के बाद रणबीर कपूर अब भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म रामायण पार्ट 1 के सेट से रणबीर कपूर का भगवान राम का लुक वायरल हुआ था. रणबीर अब अपने रोल और लुक में वैयारटी को जगह दे रहे हैं. रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 साल 2026-27 में रिलीज होंगे. इसके अलावा एनिमल पार्क और ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर को अलग रोल और लुक के साथ देखा जा सकता है.

विक्की कौशल

फिल्म 'मसान' से लोगों की नजरों में चढ़े विक्की कौशल अब एक शानदार एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. विक्की शुरू से ही रोल में वैरायटी चुनते आए हैं. अब चाहे इसमें सरदार उधम सिंह और या फिर सैम बहादुर. विक्की अब अपनी दो फिल्में छावा और महावतार में अलग रोल और लुक में नजर आने वाले हैं. महावतार में विक्की तीन पौराणिक रोल में नजर आएंगे और वहीं, छावा में वह छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आने वाले हैं.

प्रभास

वहीं, मौजूदा साल में फिल्म कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म 'द राजा साहब' में अलग ही लुक में नजर आएंगे. फिल्म द राजा साहब एक रॉम-कॉम हॉरर ड्रामा फिल्म है, जिससे प्रभास का अजब ही लुक सामने आया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रभास का डबल रोल नजर आएगा.

ये भी पढ़ें :

नॉर्थ अमेरिका में भी छाई 'पुष्पा 2', ऑस्कर विनिंग फिल्म 'इंटरस्टेलर' को कमाई में चटाई धूल, किया इतना कलेक्शन

'पुष्पा 2' ने कमाए सबसे तेज 300 करोड़, 'जवान' समेत तोड़ा बॉलीवुड-साउथ की इन 14 फिल्मों का रिकॉर्ड

'पुष्पा 2' की सक्सेस के बीच RRR डॉक्यूमेंट्री फिल्म का एलान, जानें कब देगी दस्तक

Last Updated : Dec 9, 2024, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details