दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महिला प्रीमियर लीग 2024 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे शाहरुख खान, ये सितारे भी मचाएंगे धमाल - WPL 2024

Shah Rukh Khan perform at WPL : महिला प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान परफॉर्म करेंगे. किंग खान के साथ ही शाहिद कपूर, वरुण धवन समेत अन्य एक्टर्स भी स्टेज पर धमाल मचाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Feb 21, 2024, 10:23 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान दनादन सफल फिल्मों के बाद अब लाइव परफॉर्मेंस के साथ फैंस का दिल फिर से जीतने के लिए तैयार हैं. जी हां! शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी है किसुपरस्टार शाहरुख खान महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने जा रहे हैं. डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान के साथ ही कार्तिक आर्यन समेत अन्य एक्टर्स भी कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे.

बता दें कि WPL की सोशल मीडिया टीम ने पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है. टीम ने बताया कि किंग खान को WPL के उद्घाटन समारोह में एक स्टार कलाकार के रूप में चुना गया है. टीम ने पोस्ट शेयर कर लिखा 'दोस्तों तैयार हो जाओ, यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं, जो 23 फरवरी को क्रिकेट का क्वीनडम मनाएंगे! एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु से आप घर बैठे भी जियो और स्टार स्पोर्ट्स18 लाइव पर टाटा WPL 2024 का उद्घाटन समारोह देख सकते हैं.

आगे बता दें कि अपकमिंग सीजन की मेजबानी दिल्ली और बेंगलुरु करेंगे. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. पहला आयोजन मार्च 2023 में मुंबई और नई मुंबई में आयोजित किया गया था. इस बार दो शहर स्पॉटलाइट शेयर करेंगे, जो पूरे भारत के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट की खुमारी की दोहरी खुराक और एंटरटेनमेंट का वादा करता है. पांच टीमें - यूपी वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी. टॉप तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. लीग स्टैंडिंग में पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 15 मार्च को एलिमिनेटर में एकृदूसरे के सामने आएंगी.

यह भी पढ़ें:महिला प्रीमियर लीग 2024 ओपनिंग सेरेमनी: डांस से धमाल मचाएंगे शाहिद, वरुण, समेत ये स्टार्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details