दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान, लुक देखते ही बोले फैंस- डॉन आ गया - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर आते ही छा गये हैं. एक्टर को अपने पुराने कूल लुक में देखा जा रहा है और फैंस को उन्हें देखते ही 'डॉन' याद आ गया है.

Shah Rukh Khan
मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 18, 2024, 9:38 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान अपनी सीक्रेट ट्रिप से मुंबई पहुंच चके हैं. शाहरुख खान को उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. शाहरुख खान एयरपोर्ट पर हैंडस लुक में नजर आए हैं. एयरपोर्ट से शाहरुख के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शाहरुख के फैंस उनके इस लुक पर काफी प्यार बरसा रहे हैं. शाहरुख अपने शॉर्ट हेयर कट के बाद एक बार फिर फैंस की नजरों में आए हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर छाए शाहरुख खान (ANI VIDEO)

शाहरुख खान का एयरपोर्ट पर स्पॉट

शाहरुख खान ने ब्राउन रंग की लेदर जैकेट पहनी हुई है. जैकेट के नीचे ब्लैक रंग की टी-शर्ट और डेनिम जींस पहन रखी है. शाहरुख खान ने अपने छोटे बालों को कैफ में छिपाया हुआ है. आंखों पर डार्क सनग्लासेज लगाए हुए हैं. शाहरुख खान एयरपोर्ट से बाहर आते हैं और पैप्स को बिना पोज दिए अपनी कार में बैठ जाते हैं.

फैंस का दिल बाग-बाग हुआ

अब शाहरुख खान के इस वीडियो पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक फऐन ने लिखा है, द ओजी डॉन, मैं आपको जब भी देखती हूं खुशी महसूस होती है, किंग शाहरुख खान, मैं हमेशा आपसे प्यार करती हूं, आप मेरी पूरी जिंदगी हैं'. एक और फैन ने लिखा है, ये है डॉन. बॉलीवुड के किंग की रॉयल एंट्री'.

आईफा अवार्ड्स 2024 होस्ट करेंगे शाहरुख खान

बता दें, शाहरुखख खान 27 से 29 सितंबर तक चलने वाले आईफा अवार्ड्स 2024 को अपने दोस्त करण जौहर के साथ होस्ट करने जा रहे हैं. आईफा अवार्ड्स यस आईसलैंड, अबू धाबी में होगा.

ये भी पढे़ं :

19 साल बाद आमने-सामने होंगे शाहरुख और रणबीर कपूर, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 'किंग' और 'लव एंड वॉर' - King vs Love and War Big Clash


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की 'स्टारडम' में सलमान खान की एंट्री! जानें क्या होगा 'भाईजान' का रोल - Salman Khan


श्रद्धा कपूर ने तोड़ डाला शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड, 'जवान' से कमाई में आगे निकली 'स्त्री 2' - Stree 2 beats Jawan

ABOUT THE AUTHOR

...view details