दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जॉन सीना ने गाया 'भोली सी सूरत' सॉन्ग, शाहरुख खान ने दिया ये मजेदार रिएक्शन, बोले- मैं आपको अपने... - शाहरुख खान जॉन सीना सॉन्ग

Shah Rukh Khan Reacts On John Cena Video : एक्टर शाहरुख खान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना की एक वीडियो पर रिएक्ट किए हैं. वीडियो में हॉलीवुड एक्टर 'भोली सी सूरत' पर गाना गाते नजर आ रहे हैं. जानें किंग खान ने क्या कहा?.

sds
sdswd

By ANI

Published : Feb 25, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:37 PM IST

मुंबई:पहलवान से अभिनेता बने जॉन सीना सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन हैं और उन्होंने हाल ही में किंग खान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब इसके बाद हॉलीवुड एक्टर और रेसलर जॉन सीना का शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' का गाना 'भोली सी सूरत' गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर शाहरुख की प्रतिक्रिया सामने आई है.

शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें जॉन, शाहरुख खान की हिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के हिट सॉन्ग 'भोली सी सूरत' को गाते नजर आ रहे हैं. रविवार को शाहरुख ने वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा 'आप दोनों को धन्यवाद.... इसे प्यार और जॉन सीना मैं आपको अपने रिलीज लेटेस्ट गाने भेजने जा रहा हूं और मैं आप दोनों से फिर से एक कपल सॉन्ग चाहता हूं! हा हा हा'.

'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत आंखों में मस्ती' को सिंगर उदित नारायण और लता मंगेशकर ने गाया था. गाने को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. इस बीच शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह एक्टर की हाल ही में फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स अहम रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और शामनदार कमाई की.

यह भी पढ़ें:WATCH: जब अल्लू अर्जुन के बेटे ने अपने वर्जन में गाया 'डंकी' का ये गाना, बोले 'किंग खान'- अब मैं अपने....
Last Updated : Feb 25, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details