हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान से बिग कमबैक किया था. इसके बाद शाहरुख ने साल 2023 में ही जवान और डंकी देकर एक बार फिर बॉलीवुड में अपना डंका बजवाया. अब फैंस को पठान 2 का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म पठान 2 को पठान से बड़ी एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी है. अब पठान 2 से दो बड़ी अपडेट (Good and Bad) सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है प्लानिंग?
गुडन्यूज क्या है?
बता दें, वर्ल्डवाइड साउथ सिनेमा ने अपनी बड़ी छाप छोड़ी है. फिल्म बाहुबली के बाद से साउथ सिनेमा लगातार बॉलीवुड पर हावी हो रहा है. अब हिंदी पट्टी के दर्शक साउथ सिनेमा की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. वहीं, कई बॉलीवुड एक्टर्स साउथ सिनेमा में जा रहे हैं और साउथ डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस बात को ध्यान में रखते हुए पठान के मेकर्स यशराज बैनर अब फिल्म में बतौर विलेन किसी साउथ चेहरे को लेने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ तो, पठान 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफान ला देगी.
बैड न्यूज तोड़ देगी दिल?
फिल्म पठान को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ संग 'वॉर' जैसी मास एक्शन फिल्म बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. वहीं, सिद्धार्थ से 'वॉर 2' का निर्देशन का काम छीन 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को दे दी है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान 2' भी उनसे छी ली गई है, हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.