दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: शाहरुख खान की 'किंग' का बदला डायरेक्टर?, SRK का खुलासा, जानें अब कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म? - SHAH RUKH KHAN

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म किंग खान के बारे में बड़ा अपेडट साझा किया है. इस खुलासे ने फैंस की उत्साह बढ़ा दी है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 27, 2025, 10:32 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भारत में गणतंत्र दिवस मनाने के बाद रविवार (26 जनवरी) रात अबू धाबी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' के बारे में एक बड़ी जानकारी साझा की. बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपनी आगामी फिल्म के डायरेक्टर के नाम का खुलासा किया.

शाहरुख खान अबू धाबी में आयोजित ग्लोबल विलेज प्रोग्राम में शामिल हुए. स्टेज पर होस्ट के सवालों का जवाब देते हुए एसआरके ने अपनी आगामी फिल्म 'किंग' के बारे में अपडेट शेयर किया. शाहरुख खान ने पुष्टि की कि उनकी आगामी फिल्म 'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. बता दें, 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान सिद्धार्थ आनंद ने ही डायरेक्ट किया था . प्रोग्राम में किंग खान ने सभी को यह भी आश्वासन दिया कि आने वाली फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी और हर कोई इसे सिनेमाघरों में देखना पसंद करेगा.

मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं- शाहरुख खान
शाहरुख खान के एक फैन पेज ने प्रोग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें 'किंग ऑफ रोमांस' कहते है, 'मैं अभी इसकी शूटिंग कर रहा हूं. मैं इसे कुछ महीनों तक शूट करूंगा. मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं. उन्होंने पठान बनाई थी. उन्होंने मुझसे सख्ती से कहा कि हम जो कर रहे हैं वो किसी को बताना नहीं. हम फिल्म में क्या कर रहे हैं, इसलिए मैं बता नहीं सकता. लेकिन मैं स्योर हूं कि यह कीफी एंटरटेनिंग होगा. बहुत मजा आएगा'.

'मैं बहुत सारे टाइटल यूज कर चुका हूं, अब...'
किंग खान आगे कहते हैं, 'मैं बहुत सारे टाइटल यूज कर चुका हूं, अशोका, देवदास, मोहब्बते, प्रेम, प्यार, इश्क... फिर हम टाइटल से रनआउट हो गए. फिर आया शाहरुख खान पठान, शाहरुख खान डंकी, शाहरुख खान एक जवान हैं. अब बहुत हो गया, अब शाहरुख खान, शाहरुख खान किंग के रूप में. थोड़ा शोऑफ हो गया. लेकिन हम दुबई में है तो लोग समझते हैं कि किंग, किंग होता है. लेकिन हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं'.

'किंग' के बारे में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'किंग' में सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में होंगी. 'मुंज्या' स्टार अभय वर्मा भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे. इससे पहले किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म किस टाइप की होगी, इसका खुलासा किया था.

शाहरुख खान ने कहा था, 'यह एक एक्शन ड्रामा है, यह दिलचस्प होगी. मैं कुछ समय से ऐसी फिल्म करना चाहता था और मैं वास्तव में सात, आठ सालों से ऐसी फिल्म करना चाहता था. हमें लगा कि सुजॉय सही विकल्प होंगे, क्योंकि हम चाहते थे कि यह सच में एक बेहतरीन फिल्म हो. हम सभी एक शानदार, एक्शन, इमोशनल फिल्म बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं'. 'किंग' की रिलीज की तारीख और अन्य जानकारियों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details