दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड से सम्मानित - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड फंक्शन से किंग खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 11, 2024, 7:09 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं. बीते शनिवार 10 अगस्त को सुपरस्टार लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. यहां किंग खान को पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड फंक्शन से शाहरुख खान की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

11 अगस्त को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख की झलक साझा की. तस्वीर में शाहरुख ब्लैक कलर के ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश रिस्टवॉच और पेंडेंट नेकलेस के साथ पूरा किया है.

वहीं, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के अवॉर्ड की तस्वीर वायरल हो रही हैं. शाहरुख खान के एक फैन पेज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल किंग खान की कुछ खास झलकियां शेयर की है. एक पोस्ट में किंग खान मिले अवॉर्ड की झलक दिखाई गई है. जबकि कुछ पोस्ट में किंग खान स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करते दिख रहे हैं.

एक वायरल वीडियो में पठान की धांसू एंट्री देखी जा सकती हैं. एक वायरल वीडियो में शाहरुख खान वहां के लोकल भाषा को इंग्लिश में ट्रांसलेट करते हुए सुना जा सकता है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की झलक दिखा गई.

1946 में स्थापित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे पुराने वार्षिक फिल्म फेस्टिवल में से एक है. इस अवॉर्ड का फोकस ऑटोर सिनेमा पर है. 77वां लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त को शुरू है. यह 17 अगस्त, 2024 को समाप्त होगा. इस दौरान फेस्टिवल के 77वें एडिशन में 225 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें 104 वर्ल्ड प्रीमियर और 15 डेब्यू फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details