हैदराबाद : शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कुछ कुछ होता है' शाहरुख खान के शुरुआती करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी की यह 90 के दशक एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. 'राहुल और अंजली' बॉलीवुड में प्यार के यह दो नाम अमर हो चुके हैं. कुछ-कुछ होता है करण जौहर की डेब्यू डायेरक्शनल फिल्म थी. इससे पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ-कुछ होता है से जुड़ा शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है.
किस बात से दुखी थे शाहरुख खान
इस वीडियो में शाहरुख खान बिल्कुल यंग दिख रहे हैं. शाहरुख इस वीडियो में कह रहे हैं कि फिल्म कुछ-कुछ होता है में वह टाइट जींस और टी-शर्ट में खुद को अच्छा फील नहीं कर रहे थे और उन्होंने करण से इस कॉस्ट्यूम के लिए मना किया था, लेकिन करण माने नहीं, वहीं शाहरुख खान को इन टाइट कपड़ों में बड़ा अजीब फील हो रहा था. इस वीडियो को शेयर कर करण जौहर ने लिखा है, 'कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान ने जो कुछ भी कॉस्ट्यूम पहने वो आज भी चलन में हैं, इसमें बेल्ट, बैग, ओवरसाइज हूडी, और ग्राफटी जींस, हां, लाइक्रा का टाइट टी-शर्ट आज चलन में नहीं है, लेकिन शाहरुख के फैंस आज भी इसे पहनते हैं'.
फिल्म का बजट और कमाई
करण जौहर ने आगे बताया, शाहरुख खान ने एक शॉट में बास्केट बॉल में बिना देखें बॉल डाल दी थी, जो शाहरुख के साथ-साथ हम सभी के लिए चौंकाने वाला था, 90 की यादें'. रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म कुछ-कुछ होता है ने भारत में नेट कलेक्शन 46.87 करोड़, ओवरसीज में 25.99 करोड़ और वर्ल्डवाइड 91.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था.