दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

टाइट जींस, टी-शर्ट से दुखी थे शाहरुख खान, KKHH के सेट पर करण जौहर के आगे SRK की एक ना चली थी - kuch kuch hota hai SRK - KUCH KUCH HOTA HAI SRK

Shah Rukh Khan and Karan Johar : फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर की इस हरकत से बड़े दुखी थे. शाहरुख खान फिल्म के सेट पर बिल्कुल भी कंफर्ट फील नहीं कर रहे थे.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 21, 2024, 10:08 AM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कुछ कुछ होता है' शाहरुख खान के शुरुआती करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी की यह 90 के दशक एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. 'राहुल और अंजली' बॉलीवुड में प्यार के यह दो नाम अमर हो चुके हैं. कुछ-कुछ होता है करण जौहर की डेब्यू डायेरक्शनल फिल्म थी. इससे पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ-कुछ होता है से जुड़ा शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है.

किस बात से दुखी थे शाहरुख खान

इस वीडियो में शाहरुख खान बिल्कुल यंग दिख रहे हैं. शाहरुख इस वीडियो में कह रहे हैं कि फिल्म कुछ-कुछ होता है में वह टाइट जींस और टी-शर्ट में खुद को अच्छा फील नहीं कर रहे थे और उन्होंने करण से इस कॉस्ट्यूम के लिए मना किया था, लेकिन करण माने नहीं, वहीं शाहरुख खान को इन टाइट कपड़ों में बड़ा अजीब फील हो रहा था. इस वीडियो को शेयर कर करण जौहर ने लिखा है, 'कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान ने जो कुछ भी कॉस्ट्यूम पहने वो आज भी चलन में हैं, इसमें बेल्ट, बैग, ओवरसाइज हूडी, और ग्राफटी जींस, हां, लाइक्रा का टाइट टी-शर्ट आज चलन में नहीं है, लेकिन शाहरुख के फैंस आज भी इसे पहनते हैं'.

फिल्म का बजट और कमाई

करण जौहर ने आगे बताया, शाहरुख खान ने एक शॉट में बास्केट बॉल में बिना देखें बॉल डाल दी थी, जो शाहरुख के साथ-साथ हम सभी के लिए चौंकाने वाला था, 90 की यादें'. रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म कुछ-कुछ होता है ने भारत में नेट कलेक्शन 46.87 करोड़, ओवरसीज में 25.99 करोड़ और वर्ल्डवाइड 91.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था.

बता दें, करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ साल 2010 में फिल्म माई नेम इज खान बनाई थी. 14 साल हो गए लेकिन शाहरुख और करण की साथ में कोई फिल्म नहीं आई है. हाल ही में शाहरुख ने करण से कहा था कि वह उनके साथ कब फिल्म बनाएगे.

ये भी पढे़ं :

19 साल बाद आमने-सामने होंगे शाहरुख और रणबीर कपूर, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 'किंग' और 'लव एंड वॉर' - King vs Love and War Big Clash


शाहरुख खान ने 'जवान 2' के लिए कराया नया हेयर कट!, 'किंग खान' का न्यू लुक वायरल - Shah Rukh Khan

IIFA होस्ट के सवाल पर शाहरुख खान ने खींची करण जौहर की टांग, 'किंग खान' बोले- 10 साल हो गए... - Shah Rukh Khan


ABOUT THE AUTHOR

...view details