मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स बीते मंगलवार (16 अप्रैल) ईडन गार्डेन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरी. इस मैच में शाहरुख खान की टीम को हार का सामना करना पड़ा. आरआर ने केकेआर को 2 विकेट से शिकस्त दी. टीम को हारता देख केकेआर के को-ऑनर-बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के आंसू छलक पड़े. किंग खान के इमोशनल होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.
16 अप्रैल के मैच में शाहरुख खान ने अपने शूरवीरों के समर्थन में खड़े होकर एक आदर्श चीयरलीडर की भूमिका निभाई. सोशल मीडिया पर किंग खान के कई वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. हूटिंग और चीयरिंग से लेकर 'डॉन' मूवी साउंडट्रैक की धुनों पर थिरकने तक, शाहरुख ने सभी का ध्यान खींचा. लेकिन इसमें से कुछ ऐसी तस्वीरें भी है, जो उनके फैंस को भावुक कर दिया है.
जहां एसआरके ने मैच की शुरुआत खुशी के साथ की, वहीं दुखद अंत उनके आंसुओं के साथ हुआ, क्योंकि मैच उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. शाहरुख खान को इमोशनल होता देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर फैंस ने किंग खान और 'चक दे इंडिया' में कोच कबीर के उनके प्रतिष्ठित किरदार के बीच समानताएं निकालीं.