मुंबई :देश के धनी बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंच संग प्री-वेडिंग पार्टी का शानदार आयोजन किया था. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की प्रोग्राम अंबानी परिवार के पुश्तैनी गां जामनगर में हुआ था. यहां देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी और मुकेश अंबानी ने शादी में विदेशी स्टार्स को परफॉर्म करने के लिए मोटा पैसा दिया था. इस फंक्शन के जरिए पहली बार बॉलीवुड के तीन खान शाहरुख, सलमान और आमिर को स्टेज पर एक साथ डांस करते हुए देखा गया था. यह फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चला था, जिसमें तीनों खान ने तीन दिन तक अंबानी परिवार को एंटरटेन किया था. अब इस फंक्शन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर खड़े तीनों खान अपना-अपना गाना प्ले करवाने के लिए लड़ते नजर आए हैं.
गाने को लेकर शाहरुख-सलमान में बहस
दरअसल, शाहरुख खान स्टेज पर कहते हैं, 'मुकेश अंबानी की तमन्ना है कि हम तीनों अनंत और राधिका के लिए स्टेज पर डांस कर लें, यही हमारी तरफ से उनके लिए गिफ्ट होगा, इसके बाद शाहरुख की बात से सलमान खान और आमिर खान दोनों ही सहमत हुए और फिर सलमान ने कहा 'दबंग' का गाना लगाओ, उस पर डांस करेंगे, इस पर शाहरुख बोलतं हैं, 'तेरा गाना क्यों लगाएंगे, मेरा लगाएंगे 'बेशरम रंग', फिर सलमान बोलते हैं, 'इतना अच्छा मौका है, ये बेशरम गाना क्यों लगाएंगे?'