दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: आखिर किस बात पर रवीना टंडन के घर के बाहर हुई हाथापाई, एक क्लिक में जानें पूरा मामला - Raveena Tandon - RAVEENA TANDON

Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस के ड्राइवर और महिलाओं के बीच हाथापाई हो रहा है. आइए जानते हैं कि इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है. वायरल वीडियो...

Raveena Tandon
रवीना टंडन फाइल फोटो (IANS)

By ANI

Published : Jun 2, 2024, 2:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर के बाहर बीते शनिवार रात उस समय हाथापाई की खबर आई है, जब उनका ड्राइवर बिल्डिंग के कार पार्क कर रहा था. मुंबई पुलिस के अनुसार, जब ड्राइवर कार को पीछे कर रहा था, उसी समय बिल्डिंग के गेट के सामने से एक परिवार गुजर रहा था. उन्हें लगा कि कार उन्हें टक्कर मार देगी, इसलिए इस मुद्दे पर रवीना टंडन के ड्राइवर और परिवार की तीन महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई.

रवीना अपने ड्राइवर और परिवार के बीच बहस सुनने के बाद घर से बाहर आ गईं. हालांकि, काफी बहस के बाद दोनों पक्ष चले गए. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने रवीना के स्टाफ से पूछताछ की और दोनों पक्षों को खार पुलिस स्टेशन बुलाया. पुलिस ने कहा कि इस घटना में न तो कोई घायल हुआ है और न ही वाहनों में टक्कर हुई है. किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

वर्क फ्रंट
रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार के कोर्ट रूम ड्रामा 'पटना शुक्ला' में अपने को-स्टार दिवंगत सतीश कौशिक और मानव विज के साथ अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आने वाले महीनों में वह 'वेलकम 3' में नजर आएंगी. स्टार-स्टडेड कास्ट में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, लारा दत्ता और परेश रावल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details