हैदराबाद:प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर और निर्देशक संतोष सिवन ने पद्म विभूषण रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने रामोजी फिल्म सिटी में कई फिल्मों की शूटिंग की. उनकी दूरदर्शिता का सदैव सम्मान किया जाएगा. जब मैं शूटिंग के लिए रामोजी फिल्म सिटी गया तो कई मौकों पर उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और कई बार खाना भी खिलाया. मैं उन सभी यादों को नहीं भूल सकता. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने व्यक्त किया दुख
निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने ईटीवी भारत से कहा, पद्म विभूषण रामोजी राव का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है, हमने एक सच्चे दूरदर्शी दिग्गज को खो दिया है. 'रामोजी राव ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास भारतीय सिनेमा के बारे में सबसे अच्छी दूरदर्शिता थी. भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनके जैसा विजन रखने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है.