दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संजय लीला भंसाली ने लॉन्च किया अपना म्यूजिक लेबल, डायरेक्टर बोले- ये मेरी लाइफ का... - संजय लीला भंसाली म्यूजिक लेबल

Sanjay Leela Bhansali Launches own music lebel: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में शेयर किया है.

Sanjay leela bhansali
संजय लीला भंसाली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 12:47 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड में अपनी भव्य फिल्मों और म्यूजिक के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी. जिसे देखकर फैंस पहले ही काफी एक्साइटेड हो चुके हैं. भंसाली की फिल्मों और म्यूजिक को लोग पहले से ही काफी पसंद करते हैं. अब उनका खुद का म्यूजिक लेबल होगा जिसे जानकर फैंस के बीच उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.

भंसाली ने सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक लेबल को लॉन्च पर करते हुए कैप्शन लिखा, 'म्यूजिक मुझे बहुत खुशी और शांति देता है. यह मेरे अस्तित्व का एक अभिन्न अंग है. मैं अब अपना खुद का म्यूजिक लेबल 'भंसाली म्यूजिक' लॉन्च कर रहा हूं, मैं चाहता हूं कि दर्शक भी उसी खुशी का अनुभव करें. जब भी म्यूजिक सुनता या बनाता हूं मुझे इससे आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस होता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, भंसाली जल्द ही अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं. जिसमें अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढ़ा, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, मनीषा कोइराला जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी. इसका फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया जो काफी शानदार है. इसे देखकर फैंस पहले ही एक्साइटेड हो चुके हैं. इसके अलावा भंसाली आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर का निर्देशन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details