मुंबई:संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ. जिसमें वेब सीरीज की एक छोटी सी झलक पेश की है. संजय लीला भंसाली को अपने भव्य फिल्म सेट्स और शानदार स्टोरी टेलिंग के लिए जाना जाता है. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज के फर्स्ट लुक में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. फिल्ममेकर के डिजिटल डेब्यू की शानदार दुनिया की झलक ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. वहीं अब इसके गानों को लेकर अपडेट सामने आई है दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो यह शो ग्लोबल लेवल पर ओटीटी स्पेस में क्रांति लाने के लिए तैयार है. इस वेब सीरीज के एल्बम में 6 से 7 गाने भी होंगे.
6-7 गाने होंगे सीरीज में
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार के एल्बम में 6 से 7 गाने होंगे और उम्मीद है कि इन गानों की भव्यता भी वैसी ही होगी जैसी उनकी पिछली फिल्मों में रही है. ये गाने स्क्रीन्स पर देखने के लिए विजुअली रूप से खूबसूरत है और जिसे लोग एंजॉय करेंगे. वैसे यह पहली बार है कि किसी ओटीटी शो में इतने बड़े पैमाने के गाने होंगे.