संजय लीला भंसाली के मेगा प्रोजेक्ट में नजर आएंगे राम चरण!, किंग सुहेलदेव के रोल में होंगे 'आरआरआर' स्टार
आरआरआर स्टार राम चरण और संजयलीला भंसाली एक मेगा प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह राजा सुहेलदेव के ऊपर फिल्म है जिसका किरदार राम चरण निभा सकते हैं.
मुंबई:बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली इंडस्ट्री के ज्यादातर एक्टर्स की विशलिस्ट में टॉप पर आते हैं. लगभग हर स्टार इन डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता है. हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरआर स्टार राम चरण की संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने की खबर सामने आई है. वहीं यह फिल्म लेजेंडरी किंग सुहेलदेव पर बेस्ड होगी जिन पर प्रसिद्ध लेखक अमीश त्रिपाठी ने किताब लिखी है.
सुहेलदेव के किरदार में दिखेंगे राम चरण
दरअसल सुहेलदेव भारत के महान राजाओं में से एक थे, जो श्रावस्ती के राजा थे. ऐसा माना जाता है कि सुहेलदेव ने 11वीं शताब्दी में बहराइच में गजनवी सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को हराया था. अमीश ने सुहेलदेव के कैरेक्टर को लेकर एक बुक लिखी है जो रियल इवेंट्स पर बेस्ड एक फिक्शन स्टोरी है. हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं संजय लीला भंसाली अपने इस प्रोजेक्ट के लिए राम चरण को कास्ट करेंगे.
राम चरण ने 'आरआरआर' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पैन इंडिया ऑडियंस का दिल जीत लिया था. उम्मीद है संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर भी वे ऐसा ही कुछ धमाका करेंगे. वहीं संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में आउट हुआ है जो कि जबरदस्त है इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिती राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल जैसे कलाकारों ने काम किया है.