मुंबई : साउथ सिनेमा की सुपरहिट और खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अब हिंदी पट्टी में एक बार फिर अपना कमाल करने जा रही हैं. सामंथा रुथ प्रभु अब वरुण धवन के साथ एक्शन ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आएंगी. बीती 1 अगस्त को 'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज डेट का एलान किया गया और साथ ही सामंथा और वरुण का एक्शन पैक्ड टीजर भी जारी किया गया था. 'सिटाडेल: हनी बनी' के लिए मुंबई में एक इवेंट भी हुआ, जिसमें सामंथा और वरुण ने अपने इस मच-अवेटेड प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की. इस दौरान सामंथा ने अपनी पर्सनल लाइफ भी कई बातें बताईं.
बुरे दिनों में भी नहीं हारीं- सामंथा
सामंथा की पर्सनल लाइफ के बारे में बता दें, कि उनकी शादी साल 2017 में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. यह शादी चार साल चली और दोनों ने सोशल मीडिया पर आकर अपने तलाक का एलान कर दिया. इसके बाद सामंथा ने खुद को स्ट्रॉन्ग रखने के लिए मेडिटेशन, धार्मिक प्लेस और दोस्तों संग आउटिंग की थी. सामंथा ने समय-समय पर खुद को खुश रखने के लिए हर जत्न किए. वहीं, 'सिटाडेल: हनी बनी' के इवेंट में सामंथा ने बुरे दिनों के सवाल पर कहा, मैं तो छोड़ देती, लेकिन कहानी वहीं खत्म नहीं होती, इसलिए मैंने खुद को संभाला, अपना हौसला बढ़ाया और खुद को नई जिंदगी में वापस लेकर आई'.
सामंथा के फैन हैं वरुण धवन