दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: बुरे दिनों में भी नहीं हारी थीं सामंथा रुथ प्रभु, बोलीं- कहानी वहीं खत्म नहीं होती..मैंने खुद को... - Samantha Ruth Prabhu - SAMANTHA RUTH PRABHU

Samantha Ruth Prabhu : सामंथा रुथ प्रभु ने यह साबित कर दिया है कि वह एक स्ट्रॉन्ग गर्ल हैं. सामंथा ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल : हनी बनी' की रिलीज डेट लॉन्चिंग पर अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोला और बताया उन्होंने कैसे खुद को संभाला.

Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु (IMAGE ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 11:27 AM IST

मुंबई : साउथ सिनेमा की सुपरहिट और खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अब हिंदी पट्टी में एक बार फिर अपना कमाल करने जा रही हैं. सामंथा रुथ प्रभु अब वरुण धवन के साथ एक्शन ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आएंगी. बीती 1 अगस्त को 'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज डेट का एलान किया गया और साथ ही सामंथा और वरुण का एक्शन पैक्ड टीजर भी जारी किया गया था. 'सिटाडेल: हनी बनी' के लिए मुंबई में एक इवेंट भी हुआ, जिसमें सामंथा और वरुण ने अपने इस मच-अवेटेड प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की. इस दौरान सामंथा ने अपनी पर्सनल लाइफ भी कई बातें बताईं.

सामंथा रुथ प्रभु (VIDEO ANI)

बुरे दिनों में भी नहीं हारीं- सामंथा

सामंथा की पर्सनल लाइफ के बारे में बता दें, कि उनकी शादी साल 2017 में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. यह शादी चार साल चली और दोनों ने सोशल मीडिया पर आकर अपने तलाक का एलान कर दिया. इसके बाद सामंथा ने खुद को स्ट्रॉन्ग रखने के लिए मेडिटेशन, धार्मिक प्लेस और दोस्तों संग आउटिंग की थी. सामंथा ने समय-समय पर खुद को खुश रखने के लिए हर जत्न किए. वहीं, 'सिटाडेल: हनी बनी' के इवेंट में सामंथा ने बुरे दिनों के सवाल पर कहा, मैं तो छोड़ देती, लेकिन कहानी वहीं खत्म नहीं होती, इसलिए मैंने खुद को संभाला, अपना हौसला बढ़ाया और खुद को नई जिंदगी में वापस लेकर आई'.

सामंथा के फैन हैं वरुण धवन

वहीं, इस इवेंट में सामंथा के सामने वरुण ने उन्हें अपना फैन बताया और उनकी फिल्म 'मक्खी' में उनके अभिनय की तारीफ भी की. इसके बाद वरुण ने फिल्म 'मक्खी' के एक गाने को भी गुनगनाया और इसे अपना फेवरेट बताया. वरुण ने कहा कि वो तबतक सामंथा को नहीं जानते थे. वरुण ने कहा कि सामंथा एक सुपरस्टार हैं, क्योंकि उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.

'सिटाडेल: हनी बनी' के बारे में

आपको बता दें, 'सिटाडेल: हनी बनी' रूसो ब्रदर्स की पेशकश है. 'सिटाडेल: हनी बनी' ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' का ऑफिशियल हिंदी (इंडियन) वर्जन है, जिसे रूसो ब्रदर्स ने ही तैयार किया है. 'सिटाडेल: हनी बनी' को राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो सामंथा के साथ मनोज वाजपेयी की सीरीज 'फैमिली मैन 2' भी कर चुके हैं. 'सिटाडेल: हनी बनी' में सामंथा को वरुण धवन के साथ एक्शन और रोमांस करते देखा जाएगा. 'सिटाडेल: हनी बनी' 7 नवंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : 'सिटाडेल: हनी बनी' की रिलीज डेट आउट, धांसू पोस्टर के साथ आया वरुण-सामंथा की सीरीज का टीजर - Citadel Honey Bunny Teaser


ABOUT THE AUTHOR

...view details