हैदराबाद: एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने पुष्पा 2 के गाने किसिक की रिलीज के बाद इस पर अपना रिएक्शन दिया है. किसिक में श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन के साथ डांस किया है. पुष्पा: द राइज के ब्लॉकबस्टर गाने ऊ अंटावा में डांस करके सामंथा ने धमाका कर दिया था उस समय हर किसी की जुबान पर यह गाना चढ़ा हुआ था. अब पुष्पा 2 में भी श्रीलीला के साथ मेकर्स ने वही जादू बिखेरने की कोशिश की है. सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हाल ही में रिलीज हुए गाने का एक स्निपेट शेयर किया और इस पर रिएक्ट किया है. आइए जानते हैं क्या कहा सामंथा ने.
सामंथा ने दिया ये रिएक्शन
पुष्पा 2 का सॉन्ग किसिक 24 नवंबर को रिलीज किया गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं दर्शकों को सामंथा के रिएक्शन का इंतजार भी था क्योंकि सामंथा के ऊ अंटावा सॉन्ग की आज भी लोग खूब तारीफ करते हैं. सामंथा ने श्रीलीला और अल्लू अर्जुन के इस गाने को स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- श्रीलीला तुमने आग लगा दी, कीप काम और पुष्पा 2 के लिए इंतजार करो'. उन्होंने श्रीलीला की तारीफ की और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा: द रूल की भी.
सामंथा रुथ प्रभु ने दिया किसिक पर रिेएक्शन (instagram)
दर्शकों को कैसा लगा किसिक
पुष्पा 2 के गाने किसिक का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं इसके रिलीज होने के बाद सब कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. हालांकि इस गाने को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है क्योंकि इसे सामंथा के ब्लॉबस्टर ऊ अंटावा से कंपेयर किया जा रहा है. इसीलिए कुछ लोगों को यह गाना उतना खास नहीं लगा. एक ने लिखा, 'ऊ अंटावा इंटरनेशनल सॉन्ग बन गया था लेकिन इसमें उतना मजा नहीं आया'. एक ने लिखा- 'पुष्पा: द राइज' के गाने का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता खुद 'पुष्पा 2: द रूल' भी नहीं'.
देवी श्री प्रसाद के इस ट्रैक में अर्जुन और श्रीलीला ने एनर्जी से भरपूर डांस किया है हालांकि अभी लिरिकल वीडियो ही सामने आया है लेकिन इसमें दोनों के डांस की झलक भी दिखाई गई है. गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की जिन्होंने ऊ अंटावा को भी कोरियोग्राफ किया था.
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है, जबकि संगीत का जिम्मा टी-सीरीज ने संभाला है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.