दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'ऊ अंटावा' पर नन्ही बच्चियों का डांस देख शॉक्ड हुईं सामंथा रुथ प्रभु, बोलीं- शायद मुझे... - Samantha Ruth Prabhu - SAMANTHA RUTH PRABHU

Samantha Ruth Prabhu : सोशल मीडिया पर तीन बच्चियों का 'ऊ अंटावा' पर डांस वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो पर सामंथा रुथ प्रभु की नजर गई तो वह खुद को नीचा महसूस कर रही हैं और वीडियो शेयर कर क्या कहा है खबर में जानिए.

Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 4:24 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना सामंथा रुथ प्रभु उस वक्त वर्ल्डवाइड फेमस हुई थी, जब एक्ट्रेस को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा-द राइज में आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' में देखा गया था. इसमें कोई शक नहीं है कि सामंथा को इस गाने से वर्ल्डवाइड फेम मिला है. आज शादी-पार्टियों में यह गाना दबाकर बजाया जाता है. अब सामंथा एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में नन्हीं बच्चियां उनके इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ऊ अंटावा पर थिरक रही हैं. इन तीन बच्चियों को डांस देख अपना रिएक्शन दिया है.

क्या बोलीं एक्ट्रेस?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन बच्चियां एक इवेंट में ऊ अंटावा पर परफॉर्म कर रही हैं. वहीं, इन तीन में से एक बच्ची ने अपने डांस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह बच्ची लाइन में सबसे पहले हैं और जबरदस्त डांस कर रही है. इस वीडियो को शेयर कर सामंथा ने लिखा है, शायद मुझे और भी अच्छा डांस करना चाहिए था. इस कैप्शन के साथ सामंथा ने एक स्माइलिंग और हार्ट इमोजी शेयर किया है.

सामंथा और पुष्पा के डायरेक्टर की पत्नी का रिएक्शन

बता दें, इस वीडियो को पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार की पत्नी थाबिता ने भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर डायरेक्टर की पत्नी ने इसके कैप्शन में तग्गदे ले.. मतलब मैं झुकेगा नहीं....'है.

सामंथा ने क्यों किया ये आइटम नंबर?

एक इंटरव्यू में तलाकशुदा सामंथा ने अपने इस पॉपुलर गाने को करने की वजह में बताया था कि वह खुद को एक्स्पलोर करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था, ऊ अंटावा गाने को करना का फैसला बिल्कुल वैसा ही था, जैसे मैंने फिल्म द फैमिली को हां कहा था. सबसे अच्छी बात यह रही कि मैंने इन दोनों फैसलों में लोगों की राय नहीं ली'. सामंथा ने यह भी कहा, मैं अपने सेक्सुअल्टी को लेकर कभी कॉन्फिडेंट नहीं हो सकी, मैं हमेशा सोचती रही कि मैं खूबसूरत नहीं और मेरे कॉन्फिडेंस की कमी है, ऐसे में यह मेरे लिए बड़ा चैलेंज था'.

ये भी पढ़ें: एक ही फ्रेम में कैद हुईं 'ऊ अंटावा' और 'कावला' गर्ल, देखें सामंथा और तमन्ना भाटिया की मस्ती भरी तस्वीरें


Last Updated : Apr 18, 2024, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details