PICS: गणेश पूजा के लिए CM एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे सलमान खान, 'भाईजान' संग बहन अर्पिता भी आई नजर - Salman Khan CM Eknath Shinde - SALMAN KHAN CM EKNATH SHINDE
Salman Khan Visits CM Eknath Shinde House: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर गणेश पूजा करने पहुंचे. राजनेता ने उनके साथ पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
मुंबई:बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान गणेश चतुर्थी मनाने के लिए मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचे. सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान भी थीं. शिंदे ने रविवार, 15 सितंबर को इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार के साथ गणेश पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में सलमान को नीली शर्ट और मैचिंग जींस में देखा जा सकता है. वह मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में एकनाथ शिंदे ने सलमान को फूलों का गुलदस्ता और एक रंगीन शॉल भेंट की. अर्पिता को भी गुलदस्ता और शॉल भेंट की गई.
सीएम एकनाथ शिंदे संग की गणेश पूजा
इससे पहले, मूर्ति विसर्जन समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अर्पिता खान, उनके पति आयुष शर्मा और भाई सोहेल खान, अरबाज खान, अरहान, निर्वाण और अलीजेह अग्निहोत्री समेत पूरा खान परिवार समारोह के दौरान खुशी से नाचता हुआ दिखाई दे रहा था. अर्पिता और आयुष ने रविवार, 8 सितंबर को अपने घर पर गणेश चतुर्थी समारोह का आयोजन किया था. सलमान ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर गणेश उत्सव में भी हिस्सा लिया था. जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, सैफ-करीना, रितेश-जेनेलिया, श्रद्धा कपूर जैसे सितारे भी पहुंचे थे. मुकेश अंबानी हर साल अपने घर एंटीलिया में गणेश जी स्थापित करते हैं जिन्हें एंटीलिया चा राजा भी कहा जाता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एआर मुरुगादॉस की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. उनके अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में होंगी. इनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी. सलमान बेबी जॉन में भी नजर आने वाले हैं.