दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' में सलमान खान खुद करेंगे एक्शन सीन, 'भाईजान' ने बदला अपना रूटीन, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग - Salman Khan - SALMAN KHAN

Salman Khan Perform His Own Action Scenes for Sikandar : सलमान खान सिकंदर में बॉडी डबल का इस्तेमाल ना करके अपने एक्शन सीन खुद करने जा रहे है. जून में इस तारीख से सिकंदर की शूटिंग शुरू हो रही है.

Salman Khan
'सिकंदर' (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 4:25 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान हर साल ईद पर अपनी फिल्म का तोहफा फैंस को देते हैं. मौजूदा साल की ईद पर सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन ईद के मौके पर सलमान ने अपने फैंस को नई फिल्म का तोहफा जरूर दिया. सलमान खान ने आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर मुरुगोदास के साथ फिल्म सिकंदर का एलान किया है. सलमान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए कमर कस ली है. इधर, सलमान खान की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इसकी तैयारी अब शुरू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान अपने एक्शन सीन खुद करेंगे. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग.

सलमान खान खुद करेंगे एक्शन

बता दें, सिकंदर की शूटिंग मुंबई से शुरू होने जा रही है और कई जगहों पर यह फिल्म शूट होगी. इसके लिए सिकंदर की टीम कई जगहों का मुआयना करेगी और मौजूदा महीने मई के अंत में सलमान खान का एक फोटोशूट होगा और फिर 20 जून सो फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोड्क्शन स्टेज का काम चल रहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान फिल्म सिकंदर में अपने एक्शन सीन खुद ही करने जा रहे हैं. इसके लिए सलमान खान पूरी ट्रेनिंग लेने की तैयारी में हैं.

यहां-यहां शूट होगी फिल्म

सिकंदर सलमान खान के करियर में बड़ा टर्निंग प्वाइंट लाने का काम कर सकती है. ऐसे में यह पैन इंडिया फिल्म को बनाने में किसी भी तरह कमी मेकर्स नहीं करना चाहते हैं. सलमान बीती कई फिल्मों से अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला पा रहे हैं. ऐसे में फिल्म को 1000 करोड़ी बनाने के लिए मेकर्स दिन रात एक करने में लगे हैं.

इसके लिए सलमान खान जमकर जिम कर रहे हैं. भाईजान ने अपने वर्क रूटीन ही पलट दिया है. इधर, फिल्म की लीड हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं, जिन्हें पूरी तरह से मेहनत करने पर जोर देने को कहा है और हिंदी भाषा पर ज्यादा फोकस करने को कहा है, क्योंकि फिल्म एनिमल में रश्मिका अपनी बेकार हिंदी के चलते खूब ट्रोल हुई थीं.

इधर फिल्म की शूटिंग मुंबई से होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी और फिल्म सिकंदर की पूरी टीम विदेश रवाना होगी. फिल्म ईद 2025 को रिलीज होगी. 2025 में ईद 31 मार्च की होगी.

ये भी पढ़ें :

'सिकंदर' की शूटिंग से पहले सलमान खान का धांसू लुक वायरल, 'भाईजान' के फैंस के चेहरे खिले - Salman Khan


'सिकंदर' की वजह से 'बिग बॉस ओटीटी 3' नहीं करेंगे सलमान खान?, होस्ट के लिए सामने आए इन 3 स्टार्स के नाम - Salman Khan BB OTT 3


ABOUT THE AUTHOR

...view details