हैदराबाद :सलमान खान हर साल ईद पर अपनी फिल्म का तोहफा फैंस को देते हैं. मौजूदा साल की ईद पर सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन ईद के मौके पर सलमान ने अपने फैंस को नई फिल्म का तोहफा जरूर दिया. सलमान खान ने आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए.आर मुरुगोदास के साथ फिल्म सिकंदर का एलान किया है. सलमान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए कमर कस ली है. इधर, सलमान खान की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी और इसकी तैयारी अब शुरू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान अपने एक्शन सीन खुद करेंगे. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग.
सलमान खान खुद करेंगे एक्शन
बता दें, सिकंदर की शूटिंग मुंबई से शुरू होने जा रही है और कई जगहों पर यह फिल्म शूट होगी. इसके लिए सिकंदर की टीम कई जगहों का मुआयना करेगी और मौजूदा महीने मई के अंत में सलमान खान का एक फोटोशूट होगा और फिर 20 जून सो फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोड्क्शन स्टेज का काम चल रहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान फिल्म सिकंदर में अपने एक्शन सीन खुद ही करने जा रहे हैं. इसके लिए सलमान खान पूरी ट्रेनिंग लेने की तैयारी में हैं.
यहां-यहां शूट होगी फिल्म
सिकंदर सलमान खान के करियर में बड़ा टर्निंग प्वाइंट लाने का काम कर सकती है. ऐसे में यह पैन इंडिया फिल्म को बनाने में किसी भी तरह कमी मेकर्स नहीं करना चाहते हैं. सलमान बीती कई फिल्मों से अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला पा रहे हैं. ऐसे में फिल्म को 1000 करोड़ी बनाने के लिए मेकर्स दिन रात एक करने में लगे हैं.