हैदराबाद: देश के पहले सिख व इकोनॉमिस्ट प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का बीती 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया. पूर्व पीएम के निधन से पूरे और दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. दुनियाभर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच देश में भी शोक की लहर दौड़ गई है. आमजन के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स, बिजनेसमैन और राजनीतिज्ञ पूर्व पीएम के निधन पर शोक जता रहे हैं. इस बीच आज बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का 59वां बर्थडे है, जिसके मौके पर 'भाईजान' की नई फिल्म 'सिकंदर' का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज होना था, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. जानिए अब कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर?.
अब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर?
बता दें, फिल्म 'सिकंदर' के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक्स पोस्ट पर सिकंदर के टीजर को पोस्ट करने की जानकारी दी है. बता दें सिकंदर का टीजर आज 27 दिसंबर की सुबह 11.07 बजे रिलीज होना था. वहीं, सिकंदर के मेकर्स ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा है, 'हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के आलोक में, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को 28 दिसंबर सुबह 11:07 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ हैं, समझने के लिए धन्यवाद, टीम सिकंदर'.
कब रिलीज होगी सिकंदर?