दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए म्यूजिक कंपोज करेगा ये दिग्गज संगीतकार, मेकर्स ने किया एलान - Sikandar Music - SIKANDAR MUSIC

Music Composer for Salman khan Sikandar : सलमान खान की फिल्म सिकंदर के लिए म्यूजिक कंपोजर का एलान हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 5:29 PM IST

मुंबई :सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग केस के दौरान 'भाईजान' की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर मेकर्स ने बड़ा एलान किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर फिल्म के लिए संगीतकार का एलान कर दिया है. मेकर्स ने बता दिया है कि सलमान खान की सिकंदर के लिए कौन म्यूजिक कंपोज करेगा. बता दें, सलमान खान ने बीती ईद के मौके पर फिल्म के नाम का एलान कर फैंस को शानदार ईदी दी थी. अब सलमान खान के फैंस के लिए एक और गुडन्यूज है.

कौन करेगा सिकंदर के संगीत तैयार?

साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी देते हुए लिखा है, तीन...साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, एआर मुरुगदास म्यूजिक के सरताज प्रीतम सिंह का फिल्म सिकंदर में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर स्वागत करते हैं, हमे उम्मीद है कि आप फिल्म के ब्लॉकबस्टर संगीत तैयार करेंगे, फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. इससे पहले प्रीतम ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान, ट्यबूलाइट, रेडी और बॉडीगार्ड के लिए संगीत दिया है.

सलमान खान ने फैंस से कहा था ईद मुबारक

सलमान खान ने ईद (11 अप्रैल) के शुभ मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर अपनी नई फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए लिखा था, इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान देखो अगली ईद पर सिकंदर से आकर मिलो, आप सभी को ईद मुबारक.

सलमान खान फायरिंग केस

बता दें बीती 14 अप्रैल को दो नौजवान शूटर्स (विक्की गुप्ता और सागर पाल) ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और फरार हो गए है. वहीं, इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज 16 अप्रैल को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :

सलमान खान के शूटर्स को धरने वाला ये है मास्टरमाइंड, बिग बी समेत इन एक्टर्स संग कर चुका है काम - Salman Khan Firing Case

WATCH : मुंबई लाए गए सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी, पुलिस करेगी पूछताछ - Salman Khan Firing Case


Last Updated : Apr 16, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details