मुंबई :सुपरस्टार सलमान खान के घर फायरिंग केस के दौरान 'भाईजान' की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर मेकर्स ने बड़ा एलान किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर फिल्म के लिए संगीतकार का एलान कर दिया है. मेकर्स ने बता दिया है कि सलमान खान की सिकंदर के लिए कौन म्यूजिक कंपोज करेगा. बता दें, सलमान खान ने बीती ईद के मौके पर फिल्म के नाम का एलान कर फैंस को शानदार ईदी दी थी. अब सलमान खान के फैंस के लिए एक और गुडन्यूज है.
कौन करेगा सिकंदर के संगीत तैयार?
साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी देते हुए लिखा है, तीन...साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, एआर मुरुगदास म्यूजिक के सरताज प्रीतम सिंह का फिल्म सिकंदर में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर स्वागत करते हैं, हमे उम्मीद है कि आप फिल्म के ब्लॉकबस्टर संगीत तैयार करेंगे, फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. इससे पहले प्रीतम ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान, ट्यबूलाइट, रेडी और बॉडीगार्ड के लिए संगीत दिया है.
सलमान खान ने फैंस से कहा था ईद मुबारक
सलमान खान ने ईद (11 अप्रैल) के शुभ मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर अपनी नई फिल्म के नाम का खुलासा करते हुए लिखा था, इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान देखो अगली ईद पर सिकंदर से आकर मिलो, आप सभी को ईद मुबारक.