मुंबई :सलमान खान ने फैंस के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' से एक तोहफा भेजा है. सलमान खान का यह तोहफा फैंस का आज 19 जून का दिन बनाने के लिए काफी है. दरअसल, सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बीती 18 जून को शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके सेट से तस्वीरें भी आ चुकी हैं. अब खुद सलमान खान ने फिल्म के सेट फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के साथ अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की है. अब कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सिकंदर में सलमान खान इस लुक में नजर आएंगे.
कैसा है सलमान खान का 'सिकंदर' में फर्स्ट लुक?
जी हां, 'सिकंदर' में सलमान खान का लुक ऐसा ही नजर आने वाला है. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के साथ एक कंप्यूटर स्क्रीन को देख रहे हैं. इस तस्वीर में सलमान खान ने स्काई रंग की पोलो टी-शर्ट पहनी है और बिग सनग्लासेस लगाए हुए हैं. वहीं, सलमान खान को दोनों कानों में बालियां भी हैं.
बता दें, बीती 18 जून को फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू हो चुकी है और फिल्म के सेट पर जमकर लुक टेस्ट हो रहा है. वहीं, सलमान खान भी सिकंदर के सेट पर लुक टेस्ट के लिए पहुंचे थे. वहीं, इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिकंदर के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
फैंस हुए बेकाबू