मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मियों की भी संख्या बढ़ा दी गई है. गैलेक्सी के बाहर से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए में 'सुल्तान' एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के नेता सिद्दीकी को बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मार दी गई थी. नेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सलमान शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचे और सिद्दीकी के परिवार से मिले.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के अगले दिन हत्यारा का नाम सामने आया है. आईएएनएस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सोशल मीडिया पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली. वहीं, मुंबई पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है.