मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. सलमान खान के पाले में और फिल्म गिरी है. हाल ही में सलमान की सूरज बड़जात्या संग फिल्म प्रेम की शादी का डिब्बा बंद हुआ था. वहीं, सलमान साउथ के दमदार डायरेक्टर एआर मुरुगादास संग मास एक्शन फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म को सलमान संग 30 साल से भी ज्यादा समय से जुड़े निर्माता साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान ए मन और किक जैसी फिल्में बना चुके हैं.
10 साल बाद साथ आ रही ये जोड़ी
सलमान और साजिद ने पिछली बार साल 2014 में फिल्म किक में साथ काम किया था. अब पूरे 10 साल बाद एक्टर-प्रोडूयसर की हिट जोड़ी एक बार फिर साथ में आ रही है. इस बार यह जोड़ी एक मास एक्शन फिल्म पर बड़ा बजट खर्च करने जा रही है.
कहां शूट होगी फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर एआर मुरुगादास को सलमान खान के साथ एक दमदार एक्शन फिल्म के लिए चुना है. यह फिल्म साल 2025 के ईद के मौके पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद और डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने मास एक्शन फिल्म पर चर्चा की तो उनके जहन में सलमान खान का नाम आया था. बताया जा रहा है कि यह एक ग्लोबल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जो इस साल कई देशों में शूट होगी.