मुंबई: बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दुश्मनों के निशाने पर हैं. हाल ही भाईजान को जान से मारने की नई धमकी मिली है. इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई. आज, 18 अक्टूबर को सुबह-सुबह सलमान खान के घर से नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गैलेक्सी के चप्पे-चप्पे नजर रखने के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. वहीं, पुलिस की गाड़ियों की तादात साफ-साफ देखी जा सकती है.
एएनआई ने सोशल मीडिया पर गैलेक्सी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गैलेक्सी के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के अलावा नॉर्मल ड्रेस में भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्धों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. इनकी संख्या 60 से अधिक बताई जा रही है.
गैलेक्सी के मेन गेट से बाउंड्री तक, चारों ओर से घर को सीसीटीवी से लैश कर दिया गया है. ये कैमरे एआई बेस्ड हाई रिजॉल्यूशन वाले है. ये कैमरे में घर के आसपास से कई बार गुजरने वाले शख्स का पता लगाने में सक्षम है. अगर इस सीसीटीवी में कोई व्यक्ति 3 बार से ज्यादा कैद होता है, तो यह पुलिस को अलर्ट कर देगा. रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी के आसपास एक ट्रेंड कमांडर सेंटर 24 घंटे इलाके पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा.
सलमान खान को मिली नई धमकी 'दंबग' स्टार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. अब सलमान खान को एक और नई और ताजा धमकी मिली है. नई धमकी का मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा है. नई धमकी में 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. नई धमकी में 5 करोड़ रुपये में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच सुलह करने की बात कही गई है. साथ ही कहा है कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करने की धमकी दी है.