WATCH: सलमान खान हाउस फायरिंग केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया एक और आरोपी, ऑनलाइन दी थी धमकी - Salman Khan House Firing Case - SALMAN KHAN HOUSE FIRING CASE
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने नया मामला दर्ज किया है. साथ ही राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बनवारीलाल लटूरलाल गुजर के रूप में की गई है.
मुंबई: रविवार को सलमान खान पर गोली चलाने के मामले में राजस्थान के बूंदी के रहने वाले बनवारीलाल लटूरलाल गुजर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच के ऑफिसर ने शेयर किया कि गुजर ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने घोषणा की थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य उसके साथ थे.
यूट्यूब पर किया धमकी भरा वीडियो अपलोड
उन्होंने आगे कहा कि वे सलमान खान को मारने जा रहे थे क्योंकि उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है. वीडियो राजस्थान के एक हाईवे पर बनाया गया और आरोपी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक टीम राजस्थान भेजी गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया. मुंबई के एक साइबर-पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच जारी
अधिकारी ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी गुजर का पहले से कोई क्रीमिनल रिकॉर्ड रहा है. उसे 506 सहित भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, आगे की जांच जारी है. 14 अप्रैल को, दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने बांद्रा में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड गोलियां चलाईं. इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों में से एक अनुज थापन ने 1 मई को पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
दर्ज किया गया सलमान खान का बयान
इस बीच, गुरुवार (13 जून) को सलमान खान ने भी मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान दिया साथ ही कहा कि खतरों को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए. पूछताछ के दौरान उनके भाई और एक्टर अरबाज खान से भी करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सलमान ने पुलिस को बताया कि वह गोलियों की आवाज सुनकर जाग गए लेकिन जब वह अपनी गैलरी में गए तो उन्हें बाहर कोई नहीं मिला. बाद में उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने एक्टर को घटना के बारे में बताया.