मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों घर के बाहर फायरिंग केस से बहुत चर्चा में हैं. हालांकि सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में मुख्य आरोपियों समेत पांच लोगों के गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच सलमान अपनी नई फिल्म सिकंदर से भी फैंस के बीच चर्चा में हैं. सलमान खान ने ईद 2024 पर अपनी इस फिल्म के नाम का एलान किया था और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अब सिकंदर के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर को समीर नाम के एक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वायरल तस्वीर में समलान खान को ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में एक लड़की के साथ देखा जा रहा है. इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर सिकंदर के सेट की है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, मेगास्टार सलमान खान सिकंदर के सेट पर जैसा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
फैंस हो रहे कन्फ्यूज