दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान ने शुरू की 'सिकंदर' की शूटिंग?, सेट से वायरल तस्वीर पर फैंस हुए कन्फ्यूज - Salman Khan - SALMAN KHAN

Salman Khan begins Sikandar shoot : सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है? दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में यही दावा किया जा रहा है और फैंस कन्फ्यूज हैं.

Salman Khan
सलमान खान (beingsalmankhan- Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 9:43 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों घर के बाहर फायरिंग केस से बहुत चर्चा में हैं. हालांकि सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में मुख्य आरोपियों समेत पांच लोगों के गिरफ्तार किया जा चुका है. इस बीच सलमान अपनी नई फिल्म सिकंदर से भी फैंस के बीच चर्चा में हैं. सलमान खान ने ईद 2024 पर अपनी इस फिल्म के नाम का एलान किया था और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अब सिकंदर के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को समीर नाम के एक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वायरल तस्वीर में समलान खान को ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में एक लड़की के साथ देखा जा रहा है. इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर सिकंदर के सेट की है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, मेगास्टार सलमान खान सिकंदर के सेट पर जैसा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

फैंस हो रहे कन्फ्यूज

वहीं, इस वायरल तस्वीर पर सलमान खान के फैंस कन्फ्यूज हैं और पूछ रहे हैं क्या वाकई में यह तस्वीर सिकंदर के सेट की है. एक यूजर ने पूछा है, क्या सच में यह तस्वीर सिकंदर के सेट की है? एक और पूछता है, सही में क्या भाई? एक ने लिखा है, यह साल 2020 में आई फिल्म राधे-मोस्ट वॉन्टेड का है'. एक यूजर लिखता है, यह तस्वीर पुरानी है, क्योंकि भाई की जेब में सिगरेट का डेविडऑफ मॉडल है, जबकि भाई ने अपना सिगरेट ब्रांड चैंज कर दिया है'.

बता दें, गजनी के डायरेक्टर एआर मुरुगोदास सिकंदर को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिड नाडियाडवाला हैं. फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : सलमान खान फायरिंग केस: आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, जानें कब से कब तक - Salman Khan Firing Case


ABOUT THE AUTHOR

...view details