मुंबई : 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने पहले शो से ही धमाका मचा दिया है. कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' बीती 30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले गेस्ट कपूर फैमिली थी. इसमें नीतू कपूर, रणबीर कपूर और एक्टर की बहन रिद्धिमा कपूर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. कपिल शर्मा का शो हो और स्टार्स के पुराने किस्से ना खुले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपूर फैमिली ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. कपूर फैमिली ने खुलासा किया है सलमान खान शादी में बारटेंडर बने थे.
सलमान खान को बने थे बारटेंडर
दरअसल, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने खुलासा किया कि मेरी बेटी रिद्धिमा की शादी में सलमान खान मेरे पास आए और कहा कि वो अपनी मर्जी से बारटेंडर का काम करेंगे, मैंने कहा ठीक है सलमान जैसा स्टार लोगों को सर्व करेंगे, फिर देखा कि धीरे-धीरे शराब खत्म हो रही है, फिर वेटर्स हमारे पास आए और बताया कि टकीला वगैरह सब खत्म हो रहा है, ऋषि जी इस बात से हैरान थे उन्होंने कहा कि स्टॉक तो बहुत लाए था फिर इतनी जल्द कैसे खत्म हो रहा है सब, फिर बाद में पता चला कि लोग अपनी ड्रिंक फेंक कर जल्दी-जल्दी सलमान खान के पास रीफिल के लिए जा रहे थे, ताकि उन्हें देख सके'.
ऋषि ने सलमान को हटाया