मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी धमाकेदार फिल्म के इंतजार में हैं. बीते साल 2023 में सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुईं और दोनों फिल्में मिलकर एक हजार करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. किसी का भाई किसी की जान तो फ्लॉप हुई और वहीं, टाइगर 3 ने सलमान के स्टारडम की लाज रख ली. अब सलमान को लेकर बड़ी धमाकेदार खबर आ रही है. सलमान खान साउथ के दमदार डायरेक्टर एटली संग फिल्म करने जा रहे हैं. फिलहाल सलमान फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म द बुल के लिए काम कर रहे हैं और इस बीच खबर आई है कि दबंग 4 को एटली बनाने जा रहे हैं.
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान भी शाहरुख खान की तरह पठान और जवान जैसी धमाकेदार फिल्म के इंतजार में हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान खान ने साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई (1100 करोड़) करने वाली फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली को फिल्म दबंग 4 के लिए अप्रोच किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एटली इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे, बल्कि इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है. खैर, अभी इस पर सलमान खान की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.