दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: दुबई के कराटे इवेंट में 'संजू बाबा' के बेटे संग दिखें सलमान खान, स्टार किड को इस फाइटर से कराया रूबरू - Salman Khan and Sanjay Dutt son - SALMAN KHAN AND SANJAY DUTT SON

Salman Khan and Sanjay Dutt son Shahraan: दुबई से सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे संजय दत्त के बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:58 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों मुंबई में अपने गैलेक्सी के बाहर हुई फायरिंग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के इस एक्शन के बाद 'भाईजान' अच्छे मूड में हैं. बीते कुछ दिन पहले ही वह कुछ इवेंट्स में शामिल होने के लिए दुबई गए हुए थे. उन्हें एक कार्यक्रम में संजय दत्त के बेटे शहरान के साथ देखा गया. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

सलमान खान दुबई में कराटे कॉम्बैट इवेंट में शामिल हुए थे. प्रो फाइटर शाहजेब रिंद ने आज, 21 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ का एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में सलमान को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हैं. इस दौरान उन्हें संजू बाबा के बेटे शहरान के साथ देखा गया. शहरान सलमान के साथ काफी कंफर्टेबल दिखाई दिए.

'दबंग' स्टार को अब्दु रोजिक और अन्य लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया. इससे पहले वे संजय दत्त के बेटे शहरान को शाहजेब रिंद से मिलवाते हुए नजर आए. उन्होंने एक फाइट के सिशाहजेब की तारीफ भी की. फाइटर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सलमान खान, बचपन से आपको देख रहे है. बॉस के सामने लड़ना सम्मान की बात थी. लव यू भाईजान.'

रविवार सुबह भाईजान को मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद किया गया. हाई सिक्योरिटी के बीच सुपरस्टार एयरपोर्ट के बाहर आए. ब्लैक टी-शर्टा और व्हाइट पैंट में सलमान खान हमेशा की तरह काफी स्मार्ट लग रहे थें. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान ने ईद के त्यौहार पर साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस के साथ अपनी आगामी फिल्म 'सिंकदर' का एलान किया. एक्शन एंटरटेनर 2025 में ईद पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details