मुंबई:सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का पहला ट्रेलर दिसंबर में रिलीज हुआ था और इसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब सोनू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए अफनी फिल्म का दूसरा ट्रेलर कर दिया है. आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और पैन इंडिया स्टार महेश बाबू ने रिलीज किया है. इन दिग्गजों ने अपने सोशल मीडिया पर फतेह का दूसरा ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जिसने फिर से फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.
सलमान खान ने सोनू को दी शुभकामनाएं
सोनू सूद और महेश बाबू ने 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडु’ में साथ काम किया था. इसी तरह, ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था. सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फतेह ट्रेलर 2 का लिंक शेयर किया. उन्होंने इसे फिल्म के एक पोस्टर के साथ शेयर किया जिसमें सोनू सूद का खून से लथपथ चेहरा दिखाई दे रहा है. सलमान ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'आपकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं सोनू सूद'.
महेश बाबू ने रिलीज किया ट्रेलर
वहीं दूसरी ओर महेश बाबू ने फतेह के दूसरे ट्रेलर का लिंक शेयर किया और लिखा, 'एक एक्शन से भरपूर फिल्म जो बिल्कुल अद्भुत लग रही है, मेरे प्यारे दोस्त सोनू सूद को शुभकामनाएं. स्क्रीन पर इस जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता'.
सोनू सूद ने जताया आभार