मुंबई:सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए तो एक्साइटेड रहते ही हैं साथ ही वे सलमान की पर्सनल लाइफ के बारे में भी दिलचस्पी लेते हैं. सलमान खान का कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ नाम जुड़ा लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. इंडस्ट्री में और फैंस के बीच यह टॉपिक हमेशा आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है. फैंस इसी कश्मकश में रहते हैं कि सलमान खान कब शादी करेंगे. अब इसका जवाब उनके पिता सलीम खान ने दे दिया है. आइए जानते हैं सलीम खान ने समान की शादी ना होने की क्या वजह बताई.
क्यों नहीं हो रही सलमान खान की शादी
सोशल मीडिया पर सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे सलमान खान की शादी को लेकर सवाल किया गया. इस पर सलीम खान ने जवाब दिया, 'सलमान का पता नहीं क्या है... सलमान की एक तो इस वजह से शादी नहीं होती है कि थोड़ा सा सलमान की सोच अलग है. जो एक कारण है कि उन्होंने शादी नहीं की है'.