मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सालार' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता से गदगद हैं. इस बीच भावुक एक्टर ने अपनी मां और फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस और 'सबसे मजबूत महिला' मल्लिका सुकुमारन के फिल्मी करियर के बारे में खुलकर बात की. मल्लिका सुकुमारन ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं.
बता दें कि हाल ही में मल्लिका सुकुमारन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना 50वां साल पूरा कर लिया है. ऐसे में हाल ही में तिरुवनंतपुरम में उनके सम्मान के लिए एक कार्यक्रम 'मल्लिका वसंतम' आयोजित किया गया, जिसमें उनके फ्रेंड्स, परिवार के साथ ही फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे. सालार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक इमोशनल भाषण भी दिया, जहां उन्होंने उल्लेख किया कि उनकी मां सबसे मजबूत महिला हैं.
ये बड़े सम्मान की बात है
मां के लिए दिए गए भाषण की शुरुआत में पृथ्वीराज ने बताया कि शूटिंग के लिए उन्हें अमेरिका जाना था और उनका वीजा अभी तक नहीं आया था. उन्होंने मजाक में कहा कि अगर उन्हें पता चलेगा कि उनकी मां का इससे कुछ लेना-देना है तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. पृथ्वीराज ने कहा कि उनकी मां ने बीच में 16 वर्षों तक फिल्मों में काम नहीं करने के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि जब वह लौटीं तो उन्होंने अपने करियर को फिर से शुरू किया और यह उस कलाकार के लिए बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होकर बेहद खुशी हुई और ऐसा बहुत कम होता है कि किसी को पांच दशकों से अधिक समय तक किसी पेशे का सक्रिय हिस्सा होने का जश्न मनाने का खासकर सिनेमा में मौका मिले.