दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल पहुंचे एक्टर के बच्चे सारा-इब्राहिम, 'पठान' के डायरेक्टर भी आए नजर - SAIF ALI KHAN STABBED

सैफ अली खान से मिलने के लिए शाहरुख खान की फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अस्पताल पहुंचे हैं.

Saif Ali Khan Stabbed
सैफ अली खान पर हमला (IMAGE-ANI Video)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 16, 2025, 1:00 PM IST

मुंबई: सैफ अली खान पर चोर के हमले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सैफ अली खान पर बीती रात चोर ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जब पकड़ा गया तो एक्टर और उनके स्टाफ पर हमला कर भाग गया. वहीं, सैफ अली खान के शरीर पर छह जगह गहरे घाव पहुंचे हैं. सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और एक्टर से मिलने उनके बेटे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान मिलने पहंचे. इस बीच जब यह खबर शाहरुख खान की फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को लगी तो वह अपनी कार से पत्नी संग मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म सैफ से मिलने जा रहे हैं.

शाहरुख खान अस्पताल पहुंचे?

बता दें, पठान के डायरेक्टर को उनकी पत्नी संग अस्पताल के बाहर देखा जा रहा है. शाहरुख खान और सैफ ने बेहतरीन फिल्म कल हो ना हो में साथ में काम किया था. इसके अलावा शाहरुख और सैफ की फैमिली के बीच शानदार बॉन्डिंग भी है. वहीं, साउथ सिनेमा से चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने इस हादसे पर शॉक्ड हैं. वहीं, पूजा भट्ट ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया है. वहीं, धीरे-धीरे सभी स्टार्स हादसे पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

सैफ अली खान के साथ क्या हुआ?

दरअसल, सैफ अली खान अपने बांद्रा स्थित बंगले पर अकेले थे और उनकी पत्नी करीना कपूर खान अपनी बेस्टी संग पार्टी कर रही थी. तभी तड़के चार बजे चोर बंगले में घुसा और चोरी करने लगा. वहीं, सैफ अली खान की सिक्योरिटी ने इसे पकड़ा तो चीख-पुकार में एक्टर की आंख खुल गई और सैफ एक हीरो की तरह चोर से जा भिड़े. चोर ने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें एक्टर को गहरी चोट आई. इस हमले में सैफ की महिला स्टाफ को भी चोट आई है. वहीं, सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं :

सैफ अली खान मामला, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, असली गुनहगार अभी भी फरार - SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

800 करोड़ की पुश्तैनी हवेली के मालिक, 103 करोड़ के बंगले में शान से जीते हैं सैफ अली खान, जानें कितनी है नेटवर्थ - SAIF ALI KHAN

सैफ अली खान पर हमला, बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक ये स्टार्स हुए शॉक्ड, पूजा भट्ट ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल - CELEBS SHOCKED SAIF ALI KHAN ATTACK

ABOUT THE AUTHOR

...view details