मुंबई: देवरा: पार्ट 1 सबसे इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है उससे पहले मेकर्स ने आज 10 सितंबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सैफ अली खान ने जूनियर एनटीआर की जमकर तारीफ की है सैफ अली खान इस फिल्म से साउथ में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
देवरा में कास्ट किए जाने को लेकर जताया आभार
देवरा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, सैफ अली खान ने अपने दिल की बात बताई और बताया कि उन्हें जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म से साउथ में डेब्यू करने का कितना बड़ा मौका मिला. एक्टर ने समय के साथ साउथ की फिल्मों को मिली बड़ी सफलता की सराहना की और देवरा में कास्ट किए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, जैसा कि मैंने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड था कि मुझे साउथ में इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला. साउथ इंडस्ट्री ने हमें कई फिल्में दी हैं और मुझे लगता है कि फ्यूचर में और भी ब्लॉकबस्टर फिल्में हमें मिलेंगी.