मुंबई:सैफ अली खान को आखिरकार हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को एक्टर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से घर वापस लौटे. सैफ अली खान पर गुरुवार को एक चोर ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 बार हमला किया था. जिसके बाद उन्हें रात में ही लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 5 दिन ईलाज चलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. हालांकि डॉक्टर्स ने अभी भी उनको आराम करने की सलाह दी है.
हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद फिट एंड वेल दिखे सैफ
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान पहली बार बाहर दिखे. सैफ एकदम फिट एंड वेल लग रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी भी आराम करने की सलाह दी है. वायरल वीडियो में सैफ ने व्हाईट शर्ट एंड ब्लू जींस पहनी है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं.
पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है. बांद्रा पुलिस ने सोमवार रात उसके साथ क्राइम सीन को फिर से दोहराया. इस समय पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई और हमले को अंजाम देने के तरीके को समझा और सबूत इकट्ठे किए. पुलिस क्राइम रिक्रिएशन के लिए नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछा कि उसने हमला कैसे किया. इसके बाद पुलिस उन्हें सैफ अली खान के घर ले गई जहां उन्होंने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम से हमले का रिक्रिएशन हासिल किया.