दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, फिट एंड वेल दिखे 'नवाब', पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन - SAIF ALI KHAN GETS DISCHARGED

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है एक्टर की पत्नी करीना कपूर खान और मां शर्मिला टैगोर उन्हें लेने पहुंची.

Saif Ali Khan discharged from hospital
सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 21, 2025, 3:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 5:54 PM IST

मुंबई:सैफ अली खान को आखिरकार हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को एक्टर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से घर वापस लौटे. सैफ अली खान पर गुरुवार को एक चोर ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 बार हमला किया था. जिसके बाद उन्हें रात में ही लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 5 दिन ईलाज चलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. हालांकि डॉक्टर्स ने अभी भी उनको आराम करने की सलाह दी है.

हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद फिट एंड वेल दिखे सैफ

हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान पहली बार बाहर दिखे. सैफ एकदम फिट एंड वेल लग रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी भी आराम करने की सलाह दी है. वायरल वीडियो में सैफ ने व्हाईट शर्ट एंड ब्लू जींस पहनी है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं.

पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन

पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है. बांद्रा पुलिस ने सोमवार रात उसके साथ क्राइम सीन को फिर से दोहराया. इस समय पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई और हमले को अंजाम देने के तरीके को समझा और सबूत इकट्ठे किए. पुलिस क्राइम रिक्रिएशन के लिए नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछा कि उसने हमला कैसे किया. इसके बाद पुलिस उन्हें सैफ अली खान के घर ले गई जहां उन्होंने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम से हमले का रिक्रिएशन हासिल किया.

सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छु्ट्टी (ETV Bharat)

क्या था मामला?

16 जनवरी को सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित आवास पर एक चोर ने चाकू मार दिया था. रात 2 बजे सैफ ने अपने घर में कुछ शोर सुना और जब वे अपने कमरे से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर की एक मेड पर हमला किया गया है. जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो चोर ने उन पर 6 बार चाकू से हमला किया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया.

बांग्लादेशी है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कथित आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में की. जिसने भारत में अपना नाम बदलकर विजय दास रखा था. इस हमले के तीन दिन बाद फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार होने के बाद फकीर ने पुलिस को बताया कि उसका नाम विजय दास है और वह कोलकाता का रहने वाला है. लेकिन वह अपने डॉक्यूमेंट दिखाने में असफल रहा. पूछताछ के बाद उसने अपना असली नाम बताया और राष्ट्रीयता बताई.

पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'उसने अपने भाई को फोन किया और उससे अपना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भेजने को कहा. यह सर्टिफिकेट इस बात का सबूत है कि आरोपी बांग्लादेशी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 21, 2025, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details