मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में चोरी करने पहुंचे चोर ने चाकू से हमला कर दिया. सैफ अली खान को इस हमले में शरीर पर छह जगह चोटें आई हैं. इस हमले के चलते सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सैफ अली खान अटैक मामले में बांद्रा पुलिस ने तेजी तहकीकात शुरू कर दी है और इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही एक्टर के घर के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
वहीं, इस घटना में सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान सुरक्षित हैं. इस पूरे मामले की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है. बता दें, सैफ अली खान मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में रहते हैं. सैफ अली खान के घर में सुरक्षा चाक-चौबंद है. ऐसे में एक्टर के घर चोरी का वारदात ने सबको चौंका दिया है.
वहीं, चोरी करने पहुंच चोर को सैफ अली खान के वॉचमैन ने पकड़ लिया था और इसके बाद सैफ अली खान की आंख खुल गई थी. सैफ ने अपने बयान में बताया है कि उनकी और हमलावर के बीच हाथापाई हुई. वहीं, चोर को पकड़ने के चक्कर में उसने एक्टर पर हमला कर दिया. इस हमले में एक्टर को 6 जगह चोटें आई हैं.